deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बंधकों की रिहाई के लिए गाजा रवाना हुआ Red Cross, 20 इजरायली को रिहा करेगा हमास; जारी की लिस्ट

cy520520 2025-10-13 18:37:18 views 1074

  

बंधक चौक पर इकट्ठा होकर लोग इजरायली बंधकों की वापसी का इंतजार कर रहे। (फोटो- रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध के बाद दोनों पक्ष शांति समझौते पर सहमत हुए हैं। इसके बाद आज सोमवार से हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई हो रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 48 बंधको की रिहाई की उम्मीद में हजारों की संख्या में लोग तड़के सुबह से ही तेल अवीव के बंधक चौक पर एकत्र हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस बीच हमास ने एलान किया है कि वह इजरायल के 20 बंदियों को पहले चरण में रिहा करेगा। हमास का दावा है कि ये सभी बंदी जिंदा हैं, इन्हें आज ही रिहा किया जाएगा। सभी 20 लोगों के नाम की सूची को भी हमास ने जारी कर दिया है। हालांकि, इस लिस्ट में नेपाल के रहने वाले बिपिनजोशी का नाम शामिल नहीं है। वहीं, इजरायल के सैनिक तामिर का भी नाम इस सूची में नजर नहीं आया।

वहीं, इजरायली सेना ने बताया कि रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए कई बंधकों को वापस लाने के लिए एक जगह की ओर बढ़ रही है। वहीं, इजरायल द्वारा रिहा किए जाने वाले 1,900 से अधिक फलस्तीनी कैदियों की भी सूची जारी की गई है।
20 जीवित बंधकों की जानकारी

उल्लेखनीय है कि फलस्तीनमें उग्रवादी संगठन हमास सोमवार को 20 बंधकों की रिहाई करेगा। इसके बदले में इजरायल 2,000 फलस्तीनी बंदियों और कैदियों को रिहा करेगा। गाजा में बचे 48 बंधकों में से 20 के जीवित होने की संभावना है। उनके बारे में कुछ विवरण कुछ इस प्रकार हैं...
नोवा बंधकों के बारे में जानिए

हमास जिन इजरायली बंधकों को आज रिहा करेगा, उनमें अधिकांश जीवित बंधकों का दक्षिणी इजरायल में किबुत्जरीम के पास नोवा संगीत समारोह स्थल से अपहरण किया गया था। इनमें 24 साल के एव्यातारडेविड भी शामिल हैं। वहीं, इसके अलावा इस लिस्ट में 24 वर्षीय पियानोवादकअलोनओहेल और 32 वर्षीय अविनातन ओर भी शामिल हैं। ओर के अपहर का वीडियो भी दुनिया भर में सामने आया था।
किबुत्जिम से भी लोगों का अपहरण कर ले गए हमास के लड़ाके

वहीं, बताया जाता है कि सात बंधकों को गाजा की सीमा के पास स्थित छोटे समुदायों, किबुत्जिम में उनके घर से पकड़ लिया गया था। जिन्हें हमास ने बंधक बनाया था उनमें जुड़वां बच्चे गली और जिवबर्मन, 28, और भाई एरियलकुनियो, 28, और डेविडकुनियो, 35, शामिल हैं। जिनका उनकी पत्नी शेरोन और छोटी बेटियों के साथ अपहरण कर लिया गया था। शेरोन और उनकी बेटियों को नवंबर 2023 में एक समझौते के तहत रिहा कर दिया गया था।
इजरायली सैनिकों को भी हमास ने बनाया बंधक

बता दें कि केवल आम नागरिकों को ही नहीं, इजरायली सैनिकों को भी हमास ने बंधक बनाया है। बंधकों में से दो, 22 वर्षीय मतनअंगरेस्ट और 20 वर्षीय निम्रोदकोहेनइजरायली सैनिक हैं। इन सैनिकों को सात अक्टूबर की लड़ाई के दौरान हमास ने कैदी बना लिया था।
हमास की कैद में विदेशी नागरिक भी शामिल

हमास के पास अभी जो 48 बंधक बचे हैं, जिनमें 48 बंधकों में चार विदेशी हैं। हालांकि, इनमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया है। जिसमें एक तंजानियाई छात्र और दो थाई कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, नेपाली व्यक्ति बिपिनजोशी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कई बंधकों की हो गई मौत

गौरतलब है इजरायली अधिकारियों ने फोरेंसिक और खुफिया जानकारी के आधार पर 26 बंधकों को औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया है। हालांकि, जोशी सहित दो बंधकों का क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

इजरायली अधिकारियों ने फोरेंसिक और खुफिया जानकारी के आधार पर छब्बीस बंधकों को औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया है। जोशी सहित दो बंधकों का क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: गाजा में शांति का आगाज? मिडिलईस्ट रवाना हुए ट्रंप, बंधकों की रिहाई पर दुनियाभर की नजर

यह भी पढ़ें: \“पाक बाज नहीं आएगा तो हमारे पास और भी रास्ते...\“, जम्मू कश्मीर पर भड़का पाकिस्तान तो मुत्ताकी ने दे दिया अल्टीमेटम
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66959
Random