साहिबाबाद पुलिस ने फाइल की क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ चार्जशीट
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद के लिंकरोड पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
पुलिस जांच में युवती के आरोप सही पाए गए हैं और पुलिस ने 14 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। पुलिस ने चार्जशीट के साथ लिंकरोड थाना क्षेत्र के होटल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और होटल का रिकॉर्ड भी शामिल किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि 21 जून को इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ शिकायत की थी। युवती का आरोप था कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया और मानसिक उत्पीड़न किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के बाद लिंक रोड थाने को शिफ्ट हुई जांच
27 जून को पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज किए। इस दौरान दुष्कर्म से जुड़े हुए कुछ साक्ष्य भी पुलिस को मिले। जांच में पता चला कि दुष्कर्म इंदिरापुरम में नहीं बल्कि लिंकरोड थाना क्षेत्र में हुआ। इकसे बाद मामले की जांच लिंकरोड में ट्रांसफर की गई थी।
पुलिस ने क्रिकेटर यश दयाल को कई बार नोटिस भेजा, इसके बाद क्रिकेटर ने बयान दर्ज कराए। इसके बाद क्रिकेटर के माता-पिता ने भी बयान दर्ज कराए।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में 27 सितंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। यह चार्जशीट 14 पन्नों की है और इसमें यश दयाल को आरोपित बनाया गया है। पुलिस जांच में शारीरिक संबंध स्थापित होने पुष्टि हुई है। |
|