LHC0088 • Yesterday 18:27 • views 353
रोड सेफ्टी टूर्नामेंट की ट्राफी के साथ विजेता आरटीओ देहरादून संभाग की टीम।
जागरण संवाददाता, देहरादून। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित रोड सेफ्टी विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्राफी पर आरटीओ देहरादून संभाग की टीम ने कब्जा जमाया।
सोमवार को गणतंत्र दिवस पर परिवहन मुख्यालय परिसर में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरटीओ देहरादून ने परिवहन मुख्यालय (टीसी-11) की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद शुरू हुए फाइनल मैच में आरटीओ देहरादून की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए सधा हुआ प्रदर्शन किया।
टीम की शानदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के सामने परिवहन मुख्यालय की टीम 50 रन पर आलआउट हो गई। गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा, जिससे विपक्षी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरटीओ देहरादून की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज चार ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और ट्राफी अपने नाम कर ली। पूरे टूर्नामेंट में आरटीओ देहरादून टीम का प्रदर्शन संतुलित और प्रभावशाली रहा।
टूर्नामेंट में परिवहन मुख्यालय (टीसी-11), आरटीओ देहरादून संभाग, आरटीओ पौड़ी संभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम की कुल चार टीमों ने भाग लिया।
आयोजन के मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त एसके सिंह रहे। इस अवसर पर संयुक्त परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, उप परिवहन आयुक्त दिनेश पठोई, सुनील शर्मा, शैलेश तिवारी और आरटीओ प्रवर्तन डा. अनिता चमोला भी मौजूद रहे।
राहुल चौहान मैन आफ द सीरीज
व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर राहुल चौहान को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। कपिल चौहान को बेस्ट बैट्समैन और विकास को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। आरटीओ देहरादून टीम की कप्तानी संदीप सैनी ने की।
समापन अवसर पर अपर आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन विभागीय समन्वय के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देने का प्रभावी माध्यम हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में दी सबसे कड़वी हार, घर में सीरीज जीत का बना डाला धांसू रिकॉर्ड |
|