LHC0088 • Yesterday 18:27 • views 222
मृतक हेड कांस्टेबल अमनदीप सिंह का सवा साल का बेटा कंवर सिंह (फोटो: जागरण)
संवाद सूत्र, पटियाला। बीती देर शाम नाभा के पुलिसकर्मी अमनदीप सिंह की चाकू तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और पटियाला डीसी वरजीत वालिया भी अमनदीप सिंह के परिवार वालों से दुख बांटने के लिए मृतक अमनदीप सिंह के घर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने रिश्तेदारों के साथ अपना शोक व्यक्त करते हुए आश्वासन दिलाया कि पुलिस प्रशासन गंभीरता से इस मामले को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।
इस मौके पर पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस दुखद घटना को अंजाम देने वाले पांच-छह बदमाशों का हश्र बहुत बुरा होगा, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें फास्ट ट्रैक के जरिए सख्त सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि चंद पैसों के लेन-देन को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था और इसी को लेकर अमनदीप सिंह पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपितों की पहचान कर ली गई है जिनमें से 02 को गिरफ्तार किया गया है जबकि रहते चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार करके जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
नाभा के अलोहरां गेट स्थित शमशान घाट में मृतक हेड कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह के सवा साल के बेटे कंवर सिंह ने अपने चाचा नवदीप सिंह के साथ अपने पिता की चिता को अग्नि दी। |
|