LHC0088 • Yesterday 23:26 • views 823
जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर थाने की नवशीलधाम पुलिस चौकी में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे दारोगा से ही आरोपित उलझ गए।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोग चौकी के भीतर घुस आए और न केवल दूसरे पक्ष से मारपीट की, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी तहस-नहस कर दिया।
पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ में 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कल्याणपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक रोहित सिंह के अनुसार गुरुवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह नवशीलधाम पुलिस चौकी पहुंचे थे।
इसी दौरान चौकी के बाहर प्रिंस पटेल और उसके दो-तीन साथियों का मुहल्ले के आदित्य पटेल, सचिन पटेल उर्फ डागा, शोभित, आशुतोष तिवारी, आशीष पटेल, सावन शुक्ला व तीन-चार अज्ञात लोगों से विवाद हो रहा था। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो रही थी।
इस पर वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों ने उनकी बात मानने के बजाय उनसे ही उलझना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष बचने के लिए चौकी के अंदर घुस आया तो दूसरे पक्ष के लोग भी झगड़ते हुए चौकी के अंदर आ गए।
इसके बाद चौकी के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने चौकी में रखे सामान को तहस-नहस कर डाला। मामला बढ़ता देख दारोगा ने थाना पुलिस को सूचना कर दी।
फोर्स को आता देख मारपीट कर रहे आरोपित मौके से भाग निकले। इसके बाद दारोगा रोहित सिंह की तहरीर पर 11 नामजद आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में आदित्य पटेल, प्रिंस कनौजिया, अंशु समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। |
|