भागलपुर में मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ विसर्जन, इस दौरान मेडिकल कालेज की छात्राओं ने जलाशय में की मस्ती।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। विद्या, बुद्धि और वाणी की अधिष्ठात्री मां शारदे की आराधना के बाद भागलपुर में श्रद्धा और उल्लास से भरी विदाई का क्रम प्रारंभ हो गया है। सरस्वती पूजा के उपरांत शनिवार को सरस्वती मंदिरों, शिक्षण संस्थानों और मोहल्लों में दिनभर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और जयघोष के साथ शुरू हुआ।
विसर्जन यात्रा के दौरान अबीर-गुलाल खूब उड़े और पूरा वातावरण भक्ति व उत्सव के रंग में रंग गया। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर छात्र-छात्राओं के पांव थिरकते नजर आए। कहीं जय मां शारदे के उद्घोष गूंजे तो कहीं भक्ति गीतों पर युवा उत्साह से झूमते दिखे। विसर्जन यात्रा में श्रद्धा के साथ उमंग और उल्लास चरम पर रहा।
भागलपुर नौलक्खा कोठी के पास मेडिकल कॉलेज में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को कर दिया गया। प्रतिमा का विसर्जन मुसहरी घाट में कर दिया गया। कालेज के विद्यार्थी, शिक्षक व चिकित्सक ने मां सरस्वती को विदाई दी। सभी ने जमकर वहां डांस किया। काफी संख्या में लोग प्रतिमा के साथ गंगा घाट पहुंचे, लेकिन जो नहीं गए वहीं कालेज में बने पक्की तालाब में कूदकर मस्ती की। इसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। लड़कियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और जलाशय में मस्ती की। यह सिलसिला एक घंटे से ज्यादा समय तक चलता रहा।
शहर के अधिकांश शिक्षण संस्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार देर शाम तक कृत्रिम तालाब, गंगटी तालाब सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर किया गया। स्टूडेंट क्लब मुंदीचक, एकता क्लब सहित अन्य संगठनों ने भावपूर्ण मां को विदाई दी।
रेलवे कालोनी स्थित नवयुवक क्लब नयाचक में शनिवार को भक्ति जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। सच्चिदानगर कालोनी स्थित सरस्वती मंदिर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि रविवार को नाटक का मंचन होगा।
बंगाली टोला, रिफ्यूजी कालोनी, सबौर, मिरजानहाट, शिवपुरी कालोनी सहित अन्य इलाकों में शनिवार को विसर्जन संपन्न हुआ। परबत्ती और आदमपुर चौक में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया जाएगा। बूढ़ानाथ घाट पर दोपहर से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
मां शारदे के विसर्जन के साथ श्रद्धालुओं ने विद्या, विवेक और सद्बुद्धि की कामना की। रविवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में विसर्जन का सिलसिला जारी रहेगा, जहां श्रद्धा के साथ उत्सव और संस्कृति का जीवंत दृश्य देखने को मिलेगा। |