अंबाला थाना धमाके की साजिश में तीन और गिरफ्तार। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, अंबाला। जिले के बलदेव नगर थाना को उड़ाने की साजिश में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके तार पाकिस्तान में बैठे आकाओं से जुड़े पाए गए हैं।
आरोपितों सुखदेव और अमरजीत सहित एक अन्य से पूछताछ जारी है और प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पाक से आने वाले ड्रोन से मिलने वाले नशे और रुपये के लालच में तीनों फंस गए थे।
तीनों आरोपित पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं, जिनकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है। आरोपितों के खिलाफ पहले मामला दर्ज है या नहीं, इसको लेकर भी पंजाब पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। अब तक इस प्रकरण में कुल सात आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
अब इन तीनों आरोपितों का पुलिस रिमांड ले सकती है, जिसके बाद जांच में और राजफाश होंगे। अंबाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गुत्थी को लगभग पूरी तरह से सुलझा लिया है और इस मामले में और कौन शामिल हैं, उनके चेहरे भी जल्द बेनकाब होंगे।
पहले गिरफ्तार किए गए दो भाई भी सीधा पाक के संपर्क में थे। बता दें कि पुलिस ने इसी मामले में एक कार को भी बरामद किया है। |
|