सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कैंट स्थित मिलिट्री क्षेत्र में तीन आरोपितों ने घुसपैठ का प्रयास किया। सूचना पर सेना के जवानों ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपित को कैंट कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि वह तीनों चोरी के लिए घुसे थे, जिसकी भनक लगने पर सेना के जवान उनके पीछे पड़ गए। अवधेश कुमार कैप्टन प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवधेश कुमार कैप्टन प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को जंगल क्षेत्र से दीवार फांदकर तीन संदिग्ध सप्लाई डिपो देहरादून में घुस गए।
आरोपितों को एमटीएस दिनेश नेगी ने देखा, जिन्होंने इसकी सूचना नायक व एसएचटी एसएस कुशवाह को दी और आगे घटना की सूचना सूबेदार मेजर, सेकंड इन कमांड, प्रशासनिक अधिकारी और कमांडिंग आफिसर को दी गई।
सूचना मिलते ही घुसपैठियों को पकड़ने के लिए जिम्मेदारी वाले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए छह सेना के जवानों को भेजा गया।
जवानों को देख आरोपित जंगल में भागने का प्रयास करने लगे। इनमें से सर्वनन कुमार नामक एक युवक को टीम ने पकड़ लिया, जबकि बाकी दो भाग गए।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सामान चोरी की नीयत से आए थे। पकड़े गए आरोपित से कमांडिंग आफिसर कर्नल संदीपिका खारा ने भी पूछताछ की। इसके बाद इस मामले की सूचना सैन्य पुलिस को दी गई और युवक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि सेना की यूनिट संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ऐसी घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसलिए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित से गंभीरता से पूछताछ की जाए।
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह लोहा चोरी की नीयत से क्षेत्र में घुसे थे।
यह भी पढ़ें- देवरिया में घर से छह लाख रुपये के आभूषण चोरी, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- मजदूर बनकर आए और कर गए हाथ साफ, मानगो में बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|