जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में शनिवार की शाम कुछ अराजकतत्वों द्वारा घुसकर नारेबाजी किए जाने का मामला सामने आया है।
उनके मेला प्रभारी पंकज पांडेय ने कल्पवासी थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि शिविर पर हमला करने के उद्देश्य से कई अराजकतत्व लाठी-डंडा लेकर पहुंचे।
सभी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शिष्यों व भक्तों ने रोक लिया। उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शिविर परिसर व उसके आसपास पुलिस बल की स्थाई तैनाती की बात कही है। |