साल 2026 में इस्तेमाल करने के लिए ये हैं बेस्ट AI टूल्स।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जेनरेटिव AI ने 2026 में प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी के पीछे सबसे मेन फैक्टर्स में से एक के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। ये टूल्स सिर्फ टेक्स्ट या इमेज बनाने के अपने पुराने इस्तेमाल से आगे बढ़कर ऐसे इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म बन गए हैं जिनका इस्तेमाल एक साथ सभी तरह की कोडिंग, राइटिंग, इमेज प्रोडक्शन, ऑडियो या वीडियो प्रोडक्शन, बिजनेस सॉल्यूशन या दूसरे तरह की रिसर्च के लिए किया जा सकता है। ऐसे में हम यहां आपको राइटिंग, कोडिंग, डिजाइन और बिजनेस कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले AI टूल्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं। ये लिस्ट साल 2026 को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
OpenAI ChatGPT
OpenAI द्वारा डेवलप किया गया ChatGPT 2026 तक भी सबसे पॉपुलर और वर्सेटाइल जेनरेटिव AI टूल्स में से एक है। ये टूल कई एप्लिकेशन में प्रभावी है, जिसमें इंडिविजुअल और ऑर्गेनाइजेशन्स दोनों के लिए राइटिंग और आइडिया देना शामिल है।
Google Gemini Advanced
Google Gemini Advanced एक हाई-एंड मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो रिसर्च-ओरिएंटेड या एंटरप्राइज-लेवल के कामों के लिए AI डिलीवर करने की कोशिश करता है। ये सिस्टम टेक्स्ट, इमेज और डेटा फॉर्मेट से सभी जानकारी को जोड़ता है और इस तरह ये एनालिटिकल सवालों पर अच्छा काम करता है।
Microsoft Copilot
Microsoft Copilot Microsoft Office एप्लिकेशन, Teams और Windows में ही इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट करके काम में एक जरूरी AI के तौर पर उभरा है। इसमें मौजूदा स्थिति को बदले बिना प्रोडक्टिविटी बढ़ाई जाती है।
Midjourney v7
Midjourney v7 अपनी हाई-क्वालिटी और हाइपर-रियलिस्टिक इमेज आउटपुट के साथ विज़ुअल जेनरेशन स्पेस पर हावी है। इसका इस्तेमाल डिजाइनर, आर्टिस्ट और फिल्म निर्माता बड़े पैमाने पर करते हैं।
Adobe Firefly 3
Adobe Firefly 3 को कंपनी के मेन डिजाइन एप्लिकेशन: Photoshop, Illustrator और Premiere Pro में सीधे इंटीग्रेट किया गया है।
Claude 3.5
Claude 3.5 एक पावरफुल AI मॉडल है जिसने अपने वेल स्ट्रक्चर्ड और फैक्चुअल आउटपुट के कारण बहुत ट्रस्ट हासिल किया है। इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल राइटिंग और डॉक्यूमेंटेशन कामों के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है।
Runway Gen-3
दूसरी ओर, Runway Gen 3 एक नेक्स्ट जनरेशन AI सिस्टम है, जिसे खास तौर पर बेहतर वीडियो क्रिएशन और एनिमेशन कैपेबिलिटीज डिलीवर करने के लिए बनाया गया है।
Synthesia Studio
सिंथेसिया स्टूडियो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो AI का इस्तेमाल करके बनाए गए अवतार और स्क्रिप्ट के साथ प्रोफेशनल वीडियो बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट ट्रेनिंग, एजुकेशन और मार्केटिंग के लिए किया जा रहा है।
Jasper AI
जैस्पर AI को मार्केटिंग/एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल्स की मदद के लिए डेवलप किया गया है। ये कंटेंट डेवलपमेंट को इस तरह से स्केल करने में मदद करता है जो लगातार बना रहता है।
Perplexity AI Pro
Perplexity AI Pro एक रिसर्च-ओरिएंटेड जेनरेटिव AI टूल है जो सटीकता और पारदर्शिता पर फोकस करता है।
ElevenLabs AI
ElevenLabs AI को इंसानों जैसी आवाजें बनाने की एबिलिटी वाला एक लीडिंग वॉयस जेनरेशन प्लेटफॉर्म माना जाता है।
Canva AI Suite
Canva AI Suite डिजाइन ऑटोमेशन को क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी के साथ जोड़ता है, जिससे प्रोफेशनल डिजाइन सभी यूजर्स के लिए एक्सेसिबल हो जाता है।
Notion AI
Notion AI सीधे नोटियन वर्कस्पेस में इंटीग्रेटेड है, जो डॉक्यूमेंटेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को बेहतर बनाता है।
Replit AI
Replit AI डेवलपर्स और लर्नर्स के लिए डिजाइन किया गया एक रियल-टाइम कोडिंग असिस्टेंट है।
Descript AI Studio
Descript AI Studio यूजर्स को टेक्स्ट के जरिए मीडिया एडिट करने की सुविधा देकर ऑडियो और वीडियो एडिटिंग को आसान बनाता है।
Sora by OpenAI
Sora by OpenAI AI वीडियो जेनरेशन में एक बड़ी सफलता है, जो डिटेल्ड और रियलिस्टिक सीन में कैपेबल है।
Pika 2
पिका 2.0 फास्ट कंटेंट प्रोडक्शन के लिए एक सिंपल वीडियो जेनरेशन यूटिलिटी है।
Tome AI
Tome AI नैरेटिव-ड्रिवन प्रेजेंटेशन पर फोकस्ड है।
Durable AI
इस AI को उन छोटे बिजनेस एंटरप्राइज की मदद करने के मकसद से बनाया गया है जिन्हें डिजिटल दुनिया में इंस्टैंट सॉल्यूशन की जरूरत होती है।
Leonardo AI 2026
Leonardo AI 2026 एक क्रिएटिव एप्लिकेशन है जिसे विशेष रूप से डिज़ाइनरों, इलस्ट्रेटर और गेम डेवलपर्स के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: पहले फोल्डेबल iPhone से लेकर Galaxy S26 Ultra तक, साल 2026 में इन 5 प्रीमियम फोन्स पर रहेगी नजर |