पटरियों पर जमी बर्फ को चीरती ट्रेन का VIDEO वायरल (जागरण वीडियो)
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है। उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ सफेद चादर से ढके हैं। इसी कड़ी में कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में कश्मीर जाने वाली वंदे भारत तेजी के साथ बर्फ को चीरते हुए गंतव्य की ओर जाती दिखाई दे रही है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है।
वहीं, बनिहाल-बारामूला रेल सेवा को सुबह एहतियातन कुछ देर बंद रखा गया। जम्मू मंडल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि कोई ट्रेन रद नहीं हुई है। कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत बर्फ के बावजूद चल रही है। हिमपात व तेज हवाओं के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बिजली के खंभे व तार टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। पेड़ गिरने से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृष्टयता के अभाव और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण विमानों की आवाजाही बंद रही। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी नवयुग सुरंग के पास भारी हिमपात के कारण यातायात बंद कर दिया गया। रास्ते में फंसे वाहनों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग और सिंथन मार्ग भी बंद रहा। डोडा, किश्तवाड़, बारामुला-कुपवाड़ा और बांडीपोरा, अनंतनाग-शोपियां-कुलगाम में में सड़कें हिमपात के बाद बंद हैं। View this post on Instagram
A post shared by Ashwini Vaishnaw (@ashwini.vaishnaw)
गणतंत्र दिवस पर स्नोफॉल का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने 26 व 27 जनवरी को भी वर्षा व हिमपात की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार शाम से ही मौसम करवट लेने लगा था और शुक्रवार सुबह कश्मीर में लोगों ने जब अपने घरों की खिड़कियां खोलीं तो आंगन में सफेद बर्फ की चादर बिछी थी।
कश्मीर में गुलमर्ग, युसमर्ग, सोनमर्ग समेत उच्च पर्वतीय इलाकों में तीन से पांच फीट बर्फ गिरी है, जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। शोपियां में पीर पंजाल के साथ सटे इलाकों में पांच फुट बर्फ जमा हुई है। कुपवाड़ा के करनाह, टिटवाल में वर्ष 2005 के बाद पहला हिमपात है। सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में देर शाम तक हिमपात जारी रहा। इधर, जम्मू, कठुआ, सांबा, अखनूर, रामबन, रियासी और ऊधमपुर में गुरुवार रात से लगातार वर्षा से कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया। |