आनंदमोहन, अयोध्या। द हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के महाप्रबंधक ओम प्रकाश पांडेय के विरुद्ध एक करोड़ 52 लाख रुपये की रिकवरी की नोटिस करीब एक महीने पहले जारी हुई है। यह वही अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप है जिसमें 21 सदी के नायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र के लिए प्लाट खरीदा है।
पांच सितारा होटल भी निर्माणाधीन है। यह आवासीय कालोनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। इसी से लगे करीब सात सौ एकड़ भूमि में आवास विकास परिषद ने पहले चरण में नव्य अयोध्या बसाने के लिए चौड़े-चौड़े रोड का निर्माण शुरू है।
कलेक्ट्रेट में आरसी जारी होने की वजह अवैध खनन को बताया जा रहा है। सदर तहसील में वसूली के लिए आरसी आई है। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के अनुसार संग्रह अमीन डीबी मिश्र को वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि रिकवरी के लिए प्रपत्र- 36 जारी कर दिया गया है। यह उसे बोलते है जिससे बकायेदार को नोटिस तामीला ऋण अदायगी के लिए किया जाता है। अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप में सरयू तट के किनारे एनटीपीसी के सोलर प्लांट के पास रामनगरी में अत्याधुनिक आवास कालोनी का निर्माण करा रहा है।
बंधा के किनारे आवासीय कालोनी के लिए निर्माण जारी
खनन विभाग के अनुसार अयोध्या-विल्वहरिघाट बंधा के किनारे आवासीय कालोनी के लिए निर्माण जारी है। बंधा से भूमि नीचे होने से लगभग एक मीटर से ऊपर बालू-मिट्टी की पटाई कराने से निर्माण संभव है। बालू की पटाई बंधा से साफ दिखता है। वहीं खनन विभाग पर भी सवाल उठ रहा है कि बंधा के सामानांतर वाया दशरथ समाधि से अयोध्या-अंबेडकरनगर के पास पूरा बाजार से जुड़ेगा।
खनन विभाग ने बंधा बराबर पटाई गई बालू या मिट्टी को लेकर एक नोटिस तक जारी नहीं की। वहीं खनन विभाग के गले का फांस बना फतेहपुर सरैया में बालू खनन का विवाद में पहले खनन निरीक्षक चंद्रशेखर पाठक एवं बाद में खनन अधिकारी आशीष द्विवेदी का मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। शासन में इनकी शिकायत राकेश जायसवाल ने की थी। दोनों की मुख्यालय से संबद्धता को उसी से जोड़ा जाने लगा है। |
|