पार्सल बुकिंग पर रोक। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर 23 जनवरी से 26 जनवरी तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन सहित देश के सभी स्टेशनों से दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन पर भेजे जाने वाले पार्सल को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह निर्णय 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
सुरक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद 26 जनवरी के पश्चात पार्सल सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी। रेलवे ने यात्रियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था करें और रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन होकर नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के लिए लगभग आधा दर्जन ट्रेनें संचालित होती हैं।
प्रतिदिन 15 से 20 पार्सल होते हैं बुक
डालटनगंज रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल गोदाम को रेलवे की ओर से आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया है कि 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए किसी भी प्रकार का पार्सल बुक नहीं किया जाएगा।
डालटनगंज स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 15 से 20 पार्सल दिल्ली के लिए बुक होते हैं। कई बार यह संख्या इससे अधिक भी हो जाती है। ऐसे में पार्सल सेवा बंद रहने से व्यापारियों और आम लोगों को अस्थायी परेशानी हो सकती है।
व्यापारियों को हो सकती है परेशानी
इस अवधि में व्यावसायिक या व्यक्तिगत किसी भी प्रकार का पार्सल दिल्ली के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। पार्सल सेवा पर रोक लगने से डालटनगंज सहित आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और छोटे कारोबारियों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है।
कई व्यापारी दिल्ली के बाजारों में सामान भेजने के लिए रेलवे पार्सल सेवा पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि यह अपेक्षाकृत सस्ती और सुरक्षित मानी जाती है।
इन स्टेशनों पर लागू रहेगी रोक
रेलवे के अनुसार दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन,आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर पार्सल बुकिंग और डिलीवरी पूरी तरह बंद रहेगी। इन स्टेशनों से आने-जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल लोडिंग की अनुमति नहीं होगी। |
|