LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 499
जागरण संवाददाता, इटावा। मंडी में पल्लेदार के नाम फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर राज्य कर विभाग से 2.01 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी लेने वाले व्यापारी को जसवंतनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में 19 अगस्त 2025 को सहायक आयुक्त विशेष जांच प्रकोष्ठ जितेंद्र कुमार द्वारा थाने में पल्लेदार सुदीप कुमार पुत्र जगदीश बाबू निवासी ग्राम निलाई जसवंतनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें भारत बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर छिमारा रोड़ गुलाबबाड़ी जसवंतनगर से लेन देन दिखाया गया था।
जीशान की दुकान पर पल्लेदारी का करता है काम
इस फर्म से कानपुर में एक फर्जी फर्म लेम इंटरप्राइजेज खोलकर लेन देन दिखाया गया था। विभाग के पोर्टल पर भारत बिल्डिंग मेटेरियल स्टोर का रिकार्ड साइकिल स्कूटर आदि की खरीद के लिए रजिस्टर्ड था। सुदीप सब्जी मंडी जसवंतनगर में जीशान की दुकान पर पल्लेदारी का काम करता है।
फर्म द्वारा फर्जी कागजातों के आधार पर 2 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपये का करापवंचन किया गया था। थाना अध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। |
|