मौके पर पहुंचे लोग।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ के चुनाव की मांग लेकर धरने पर बैठे छात्रों में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब प्राक्टोरियल टीम छात्र सोनपाल को उठाकर ले गई। कुछ देर बाद सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई। वहां से पुलिस छात्र को थाने ले गई।
बाद में पता चला कि छात्र सोनपाल दो दिन पहले मौलाना आजाद लाइब्रेरी में बोतल में पेट्रोल लेकर गया था। इस मामले में एक दिन पहले ही सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने छात्र के खिलाफ 151 की कार्रवाई कर छोड़ दिया।
एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में दो दिन पहले की घटना
एएमयू में चुनाव न होने पर छात्र सोमवार की शाम बाबे सैयद पर धरने पर बैठ गए थे। उनमें एएमयू से बीआर्क का कोर्स कर रहे खैर के अहरोला निवासी सोनपाल भी थे। रात में पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार सुबह नौ बजे प्राक्टोरियल टीम छात्र को धरने से कार्यालय ले गई।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र बैठा था धरने पर
सिविल लाइन इंस्पेक्टर कार्यालय से छात्र को अपनी जीप में थाने ले गए। छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बाबे सैयद पर हंगामा कर दिया। एक घंटा तक गेट भी बंद रखा। इसके बाद छात्र के खिलाफ 151 की कार्रवाई कर पुलिस ने छोड़ दिया। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि छात्र के खिलाफ लाइब्रेरी से शिकायत की मिली थी, इसके बाद कार्रवाई की गई। छात्र ने तर्क भी दिया कि वह बाइक के लिए पेट्रोल लेकर गया था। बुधवार को कुछ छात्रों की बात कुलपति प्रो. नईमा खातून से कराई जाएगी। |
|