इटैलियन फैशन डिजायनर वैलेंटिनो गरावानी का निधन। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटैलियन फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गरावानी का निधन हो गया है। वह 93 साल के थे। इस बात की जानकारी उनके फाउंडेशन ने सोमवार को दी।
फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर बताया, “वैलेंटिनो गरावानी का आज रोम में अपने घर पर अपने प्रियजनों के बीच निधन हो गया।“ उन्होंने आगे बताया कि पार्थिव शरीर को बुधवार और गुरुवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जबकि अंतिम संस्कार शुक्रवार को रोम में सुबह 11 बजे (1000 GMT) होगा।
यह भी पढ़ें: |