पार्किंग के विवाद में डॉक्टर ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला। सांकेतिक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुग्राम में एक पार्किंग विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक सरकारी आयुर्वेद डॉक्टर ने गुस्से में आकर एक डिलीवरी वर्कर को अपनी एसयूवी से कई बार कुचल दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर नवीन (41) को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित डिलीवरी एजेंट गंभीर रूप से घायल है और आईसीयू में भर्ती है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नवीन बीएएमएस डिग्री धारक है और दौलताबाद के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आयुर्वेद डॉक्टर के रूप में कार्यरत है। वह गुरुग्राम के हयातपुर गांव का निवासी है और भगत सिंह कॉलोनी में रहता है, जहां एक स्विगी स्टोर भी स्थित है।
घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे सेक्टर 93 में हुई। आरोपी ने अपनी काली स्कॉर्पियो एसयूवी से सड़क किनारे खड़े डिलीवरी एजेंट टिंकू (43) को कुचल दिया। टिंकू रेवाड़ी जिले के चंदपुर की ढाणी गांव का निवासी है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डिलीवरी एजेंट अक्सर अपनी बाइक उसके वाहन के सामने पार्क कर देता था, जिससे उसे वाहन निकालने में दिक्कत होती थी। इसी पार्किंग ग्रज से गुस्से में आकर उसने पीड़ित को कई बार कुचला। घटना के समय आसपास खड़े अन्य गिग वर्कर्स बच गए, लेकिन टिंकू को गंभीर चोटें आईं।
उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह आईसीयू में इलाजरत है। पुलिस ने घटना के बाद सेक्टर 10 थाने में एफआईआर दर्ज की और एसयूवी को जब्त कर लिया। आरोपी शुरुआत में फरार हो गया था। सोमवार को बड़ी संख्या में डिलीवरी वर्कर्स सेक्टर 93 पुलिस पोस्ट पर पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
पुलिस के आश्वासन के बाद भीड़ बिखरी और शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना ने सड़क रोष (रोड रेज) और छोटे-मोटे विवादों में हिंसा की ओर बढ़ने की गंभीर समस्या को उजागर किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें- ओल्ड गुरुग्राम को जाम मुक्त करने का मल्टी-लेवल ट्रांसपोर्ट प्लान, मेट्रो-एलिवेटेड रोड का डिपो होगा एक साथ
समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ |
|