search
 Forgot password?
 Register now
search

राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद भ्रामक दवाओं के विज्ञापनों पर सख्ती, उपराज्यपाल सीधे लेंगे एक्शन

cy520520 Yesterday 20:56 views 671
  

फाइल फोटो।



नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रशासित प्रदेशों में गंभीर बीमारियों के शर्तिया इलाज या चमत्कारी गुणों वाली दवाओं के विज्ञापनों पर अब उपराज्यपाल या प्रशासक सीधे एक्शन ले सकेंगे। इसके तहत प्रशासक विज्ञापनों से जुड़े परिसरों की तलाशी लेने, दस्तावेज जब्त करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए सक्षम अधिकारियों को अधिकृत कर सकेंगे।

सरकार का मानना है कि इससे झूठे और अवैज्ञानिक दावों के प्रसार पर अंकुश लगेगा और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर समेत पांच केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों और उपराज्यपालों को ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के तहत राज्य सरकार की शक्तियों के प्रयोग का अधिकार सौंप दिया है।
अलगे आदेश तक रहेगा प्रभावी

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश संविधान के अनुच्छेद 239(1) के तहत राष्ट्रपति की स्वीकृति से लागू किया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।अधिसूचना में लक्षद्वीप, चंडीगढ़, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव, पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के प्रशासकों को सक्षम प्राधिकारी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- \“शक्ति का प्रयोग करुणा के आधार पर करने वाला देश ही समृद्ध\“, रिस्पान्सिबल नेशंस इंडेक्स की शुरुआत पर बोले रामनाथ कोविंद

इससे इन केंद्रशासित प्रदेशों में कानून के क्रियान्वयन, निगरानी और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अभियोजन की जिम्मेदारी सीधे स्थानीय प्रशासन के पास आ जाएगी। क्या कहता है कानून, इसमें नया क्या है 1954 का यह कानून उन विज्ञापनों पर रोक लगाता है जो दवाओं या उपचारों को “चमत्कारी इलाज\“\“ बताकर झूठे दावे करते हैं और जनता, विशेषकर कमजोर वर्गों को गुमराह करते हैं।

अब तक राज्यों में इसके प्रवर्तन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होती थी, लेकिन केंद्रशासित प्रदेशों में प्रशासनिक ढांचे की भिन्नता के कारण अधिकारों को स्पष्ट करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

भ्रामक स्वास्थ्य विज्ञापनों पर लग सकेगी प्रभावी रोक अधिकारियों के मुताबिक यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य और उपभोक्ता संरक्षण को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। ¨प्रट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मंचों पर भ्रामक स्वास्थ्य विज्ञापनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई जरूरी हो गई थी। नए प्रविधानों के तहत संबंधित प्रशासक विज्ञापनों की निगरानी, शिकायतों की जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जबकि समग्र नियंत्रण राष्ट्रपति के अधीन रहेगा।

यह भी पढ़ें- जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव की याचिका पर दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा, FIR रद करने की है मांग
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150426

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com