deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Renault Duster की हो रही टेस्टिंग, मिली बेहतरीन फीचर की जानकारी, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च_deltin51

deltin33 2025-9-29 20:36:42 views 1259

  रेनो की ओर से डस्‍टर को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। जानें डिटेल।





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक कार से लेकर एमपीवी और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से जल्‍द ही भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई एसयूवी Renault Duster को लाने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले इसे टेस्‍ट किया जा रहा है। जिस दौरान इसके कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। नई एसयूवी को लेकर क्‍या नई जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


रेनो लाएगी नई एसयूवी

वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेनो की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी (Renault new SUV) डस्‍टर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।  


जारी है टेस्‍टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से भारत में नई एसयूवी को लॉन्‍च करने से पहले उसकी टेस्टिंग (Renault Duster testing) की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को एक बार फिर देखा गया है। हालांकि अभी रेनो की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है।Benjamin Netanyahu White House visit,Donald Trump Gaza war talks,Middle East peace deal,Israel Hamas negotiations,Netanyahu Trump meeting,Gaza war end,Arab countries peace,Israeli Prime Minister Netanyahu,Trump Middle East plan   
मिली यह जानकारी

टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। ऐसे में ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नई एसयूवी को ट्रिपल स्‍क्रीन फीचर के साथ ऑफर किया जा सकता है। जिस तरह से महिंद्रा की ओर से XUV 700 में दिया जाता है।  


कई देशों में होती है ऑफर

भारत में डस्‍टर को पेश करने से पहले निर्माता की ओर से Dacia नाम के ब्रॉन्‍ड के तहत इस गाड़ी को कई देशों में ऑफर किया जाता है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है।
कब होगी लॉन्‍च

रेनो की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे अगले साल जनवरी तक भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसके कुछ समय बाद निर्माता इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर देश में लॉन्‍च (Duster India launch) कर सकती है।


किनसे होगा मुकाबला

Renault Duster की नई जेनरेशन को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। इस सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Maruti Victoris जैसी एसयूवी के साथ होगा।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
72466