बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीटा। जागरण
जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। पकड़ी चौराहा पर रविवार को एक अजीबोगरीब घटना घट गई। एक बाइक सवार युवक को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली और युवक व बच्चे को सुरक्षित थाने ले आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार बांसी थाना क्षेत्र के नरकटहा गांव निवासी किरन त्रिपाठी ने सुबह अपने बेटे आर्यन को नाई की दुकान पर बाल कटवाने भेजा था। बच्चे के साथ उनकी बहन के देवर अवधेश मिश्रा बाइक से गए थे। बताया गया कि अवधेश नशे की हालत में बाइक लेकर बांसी की जगह पकड़ी चौराहा पहुंच गया।
udhamsingh-nagar-general,Pantnagar police,Gangster Act,criminal activities,drug trafficking,illegal wealth,vehicle theft,Rahul Yadav,Arun Yadav,crime news, पंतनगर की खबर, उधमसिंह नगर की खबर, उत्तराखंड की खबर, उत्तराखंड पुलिस,uttarakhand news
रास्ते में बैठे बच्चे ने शोर मचाया कि हमें कहां ले जाया जा रहा है। यह सुनकर लोगों को शक हुआ कि युवक बच्चा चुराकर ले जा रहा है। भीड़ ने युवक से पूछताछ की, लेकिन नशे की हालत में वह ठीक से बोल नहीं पाया और गुस्साई भीड़ ने पिटाई शुरू कर दी।
112 पीआरबी के जवानों ने पहुंचकर दोनों को बचाया। बाद में मां किरन त्रिपाठी ने थाने पर बच्चे की पहचान कर पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि युवक नशे में था और गलतफहमी के कारण यह स्थिति बनी।
 |