पंतनगर पुलिस ने दो भाई समेत चार लोगों को किया गैंगस्टर में निरुद्ध।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पंतनगर थाना पुलिस ने आपराधिक वारदात, चोरी और नशा तस्करी कर अवैध तरीके से धन अर्जित करने वाले दो भाई समेत चार लोगों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है।
थानाध्यक्ष पंतनगर नंदन सिंह रावत ने बताया कि भदईपुरा वार्ड 14 निवासी राहुल यादव पुत्र चंद्रपाल यादव का गिरोह है। जिसके सदस्य वरुण यादव, विकास, इरफान हैं। जो पंतनगर थाना क्षेत्र के साथ ही अन्य थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात के साथ ही नशा तस्करी कर अवैध तरीके से धन अर्जित करते है।hardoi-general,Hardoi news,dowry death,suspicious death,dowry harassment,police investigation,crime news,Hardoi crime,domestic violence,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस गिरोह ने वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। जिससे लोगों में भय और दहशत है। गिरोह के सरगना राहुल यादव पर छह प्राथमिकी पंजीकृत है। जबकि गिरोह के सरगना राहुल के भाई अरुण यादव पुत्र चन्द्रपाल निवासी भदईपुरा पर पांच प्राथमिकी और इरफान पुत्र शफी अहमद निवासी सागड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश पर छह प्राथमिकी पंजीकृत है।
गिरोह के चौथे सदस्य विकास पुत्र चन्द्रपाल निवासी भदईपुरा पर पांच प्राथमिकी पंजीकृत है। गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है।
 |