सातवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत।
जागरण संवाददाता, रुड़की। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के श्रीराम रेजीडेंसी में सातवी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले को आत्महत्या का मान रही है। बताया जाता है कि महिला कुछ वर्षों से अवसाद में थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर श्रीराम रेजीडेंसी है। यहां पर साठ वर्षीय महिला आभा खुराना (60) अपने पति एवं बेटी के साथ रहती है जबकि बेटा लंबे समय से विदेश में है। सोमवार की रात को वह परिवार के साथ सोई थी।
sidharthanagar-crime,siddharthngar news,siddharthnagar news,child abduction suspicion,mob violence siddharthnagar,police intervention siddharthnagar,showhratgarh incident,mistaken identity case,drunk driving incident,crime news siddharthnagar,kiran tripathi case,awadhesh mishra incident,Uttar Pradesh news
रात्रि डेढ़ बजे महिला को प्यास लगी, तभी वह उठी तो पति की आंख भी खुल गई। इसके बाद दोनों ने किचन में जाकर पानी पिया और इसके बाद सो गए। इसके बाद पति की सुबह तीन बजे आंख खुली तो उन्होंने पाया कि पत्नी पास में नहीं है। इसके बाद उन्होंने देखा तो वह महिला नीचे पड़ी हुई है।
उतरकर देखा तो वह बालकनी से नीचे गिरी हुई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि महिला का एक बेटा लंबे समय से विदेश में बसा हुआ है।
जिसकी वजह से महिला अवसाद में थी। ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का भी लग रहा है। इस संबंध में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी ली गई है।
 |