LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 723
पीड़ित परिवार से बात करतीं विधायक मैथिली ठाकुर। जागरण
संवाद सहयोगी, (तारडीह) दरभंगा । बिहार की राजनीति में सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर एक बार फिर अपने जमीनी एक्शन को लेकर चर्चा में हैं। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के दसौत गांव में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संवाद किया।
उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। युवा विधायक ने साफ कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास जनसहभागिता से ही संभव है। यहीं नहीं, प्रेम प्रसंग से जुड़े एक गंभीर मामले में वे पीड़ित परिवार के दरवाजे तक पहुंचीं और थानाध्यक्ष को फोन कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। यह पहल उनकी सक्रिय और संवेदनशील राजनीति को दर्शाती है।
क्षेत्रीय विकास और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता संवाद
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के दसौत गांव में क्षेत्रीय विकास और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अलीनगर विधायक मैथिली ठाकुर ने सीधा संवाद स्थापित कर सभी की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।
कहा -क्षेत्र का समग्र विकास जनसहभागिता से ही संभव है। समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं और जनता के बीच सेतु बनाना है, ताकि जमीनी स्तर की समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुंच सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनपति ठाकुर ने की।
स्वागत भाषण वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर ने दिया, जबकि मंच संचालन युवा भाजपा नेता अभिषेक चौधरी ‘टुनटुन’ ने किया। मौके पर श्याम झा, अभय झा, पप्पू मिश्र, अनंत चौधरी, पूर्व मुखिया अनिल चौधरी, मनोज झा आदि मौजूद थे।
उधर, प्रेम प्रसंग में शादी करने वालों के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले को विधायक ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कुरूषो गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आरोपितों की गिरफ्तारी कराने का आश्वासन दिया। सकतपुर थानाध्यक्ष को फोन पर अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा। |
|