search
 Forgot password?
 Register now
search

कांग्रेस एससी विंग बैठक में चन्नी के बयान पर विवाद बढ़ा, सफाई जारी; पार्टी नेताओं ने साधा निशाना

Chikheang 3 hour(s) ago views 471
  

पूर्व सीएम व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी।



इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विंग की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार प्रदेश प्रधान, विपक्ष का नेता और एनएसयूआइए के प्रधान पद उच्च जातियों को देने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर ही अनुसूचित जातियों से भेदभाव किया जा रहा है और सभी अहम पदों पर उच्च जातियों के लोगों को बिठाया जा रहा है।

पार्टी के अनुसूचित जाति विंग के राष्ट्रीय प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अहम पदों पर केवल उच्च जातियों को प्राथमिकता की बात कहने के बाद चन्नी पार्टी के दूसरे नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। उधर,पार्टी में विरोध होने के बाद अब चन्नी अपनी सफाई देने में जुट गए हैं। उनका कहना केवल इतना कहा था कि पार्टी में सभी जातियों को बराबर पद दिए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- संगरूर पुलिस का ताबड़ोड़ छापा, लहरागागा गैराज में 27 जुआरी रंगे हाथ पकड़े; 7 लाख कैश जब्त
बीते दिन की घटना से नाराज थे चन्नी

दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी इस बात से नाराज थे कि पिछले दिनों फिरोजपुर जिले में गुरु हरसहाय की एक रैली के दौरान पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी भूपेश बघेल ने एक बयान दे दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी पिछले चुनाव की गलतियों को नहीं दोहराएगी। पंजाब में जाति आधारित चुनाव नहीं होते।

पिछले चुनाव के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम के चेहरे के रूप में आगे किया गया था। लेकिन चन्नी अपनी दोनों सीटें हार गए थे। पार्टी में कई नेता इस बात को उभार रहे हैं कि चन्नी को आगे करने से कई वर्गों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- झब्बाल रोड नारायणगढ़ डंप से 1.94 लाख मीट्रिक टन कूड़ा 4 महीने में खत्म करवाएगा निगम  
चन्नी ने राजेंद्र गौतम के आगे रखी बात

चन्नी ने शनिवार को राजेंद्र गौतम के सामने यह बात रखी तो पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने कहा कि भूपेश बघेल के बयान का ऐसा तात्पर्य कतई नहीं था कि अनुसूचित जाति के नेता को आगे करके पार्टी ने गलती की है। इस पर चन्नी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो आज प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इस को क्लियर किया जाए लेकिन राजेंद्र गौतम ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कुछ नहीं कहा।

इससे नाराज चन्नी ने कुलदीप सिंह वैध की ओर से करवाए गए अनुसूचित जाति सेल के प्रोग्राम में उपरोक्त बयान दे दिया। अब पार्टी के कई नेता जो पार्टी के भीतर चन्नी को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं ने उनके खिलाफ मुहिम चला दी है कि वह उच्च जातियों के खिलाफ हैं जिसके चलते चन्नी रक्षात्मक मुद्रा में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पांच वर्ष में 2649 बच्चे गायब, 67% का सुराग नहीं, लापता को ढूंढ़ने में चंडीगढ़ पुलिस नाकाम
चन्नी ने वीडियो की जारी

आज एक वीडियो जारी करके चन्नी ने अपने खिलाफ लगाए जा रहे जाति और बिरादरी से जुड़ी टिप्पणियों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि वह गुरु साहिबान के महान दर्शन “मानस की जात सबे एकै पहचानबो” पर पूरी तरह अडिग विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी मंच या बैठक से किसी जाति या वर्ग के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है और उनके विरुद्ध जानबूझकर गलत तथा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

चन्नी ने कहा कि वह पवित्र धरती चमकौर साहिब के पुत्र हैं और किसी भी वर्ग या जाति के खिलाफ बोलना उनकी सोच, संस्कार और जीवन मूल्यों के पूरी तरह खिलाफ है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपीं और उन जिम्मेदारियों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाया।

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार मनाएगी सतगुरु बाबा लाल दयाल जी का जन्मोत्सव, इस जिले में 20 जनवरी को सरकारी छुट्टी का एलान
सभी वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए और सांसद के रूप में उन्होंने संसद के भीतर पंजाब, किसानों और खेत मजदूरों के अधिकारों की मजबूती से पैरवी की। किसान आंदोलन के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री के रोष का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी किसान पर कोई कार्रवाई न हो।

चन्नी ने कहा कि पंजाब एक गुलदस्ते की तरह है, जिसमें हर वर्ग और समुदाय का योगदान है। जब तक सभी वर्गों को साथ लेकर नहीं चला जाएगा, तब तक न तो पार्टी मजबूत हो सकती है और न ही सरकार बन सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, समानता और सबको साथ लेकर चलना है।

यह भी पढ़ें- लुधियाना सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आया एनडीपीएस आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, बाद में फिर काबू
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154441

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com