रिश्तों की सबसे खास बात यह है कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती, फिर भी एक अच्छी शायरी उस रिश्ते की अनकही भावनाओं को बयान करने का बेहतरीन तरीका होती है। हमारी खास कलेक्शन “100+ Riste Shayari Status in Hindi” में आपको मिलेगा प्यार, दोस्ती, परिवार और जीवन के हर महत्वपूर्ण रिश्ते से जुड़ी खूबसूरत शायरी, जो आपकी भावना को पूरी तरह से शब्दों में ढालने में मदद करेगी।
ये शायरी आपके रिश्तों की हर नाजुकता, मिठास और जटिलता को दिल से और सहजता से व्यक्त करती हैं। यहां आपको मिलेगी ऐसी शायरी जो न सिर्फ आपके दिल की बात कहेगी, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को बिना कहे जाहिर करने का एक शानदार तरीका भी होगी।
आपकी भावनाओं को प्रकट करने का यह बेहतरीन जरिया है, चाहे वह किसी प्रिय के लिए हो, दोस्त के लिए, या फिर परिवार के रिश्तों के लिए। रिश्तों में दूरी को महसूस करना हो या पास होने की खुशी, हमारी शायरी हर भावना को बयां करने का एक सुंदर तरीका देती है।
साथ ही, रिश्तों की ताजगी को बनाए रखने के लिए अक्सर छोटी सी बातों का असर बड़ा होता है, और ऐसी ही छोटी लेकिन दिल को छूने वाली शायरी से आप अपने रिश्तों में मिठास भर सकते हैं। हर रिश्ते का महत्व होता है, और इन शायरी से आप उस महत्व को नए तरीके से महसूस कर सकते हैं।
तो आइए, हमारी शायरी संग्रह के साथ अपने रिश्तों को और भी खास बनाएं, और हर पल को शब्दों के जादू से संजोएं। यह कलेक्शन न केवल आपके दिल की आवाज बनेगी, बल्कि आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगी।
Table of Contents [url=]Toggle[/url]
Rishte Shayari in Hindi
अपना हिस्सा मांग कर देखो
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो
सारे कांटे भी गुलाब हो जायेंगे…
तूने रिश्ता तोड़ा है
मजबूरी होगी तेरी मैं मानता हूं
मुझे तो निभाने दे
मै भला तुझसे क्या मागता हूं।
रिश्ता दिलों का हो तो
दूरियां मायने नहीं रखतीं। ?
मजबूरियां सब पर हावी हो
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ रिश्ते बेहतर की तलाश में भी
छोड़ दिए जाते हैं…
दिखावे के रिश्ते शायरी
छुपे छुपे से रहते है
सरेआम नही होते
कुछ रिश्ते सिर्फ एहसास है
उनके नाम नही होते।
रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत हो सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं।
रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से
नही छोटे छोटे बातो को
समझने से गहरे होते है️️
भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह लो
पर किसी से
कभी ज़बरदस्ती रिश्ता निभाने की
ज़िद मत करना…
सच्चे रिश्ते शायरी
जब नियत ही न हो
रिश्ते निभाने की
फिर वजह बनाई जाती है
छोड़ जाने की जनाब।
तजुर्बा कहता है
रिश्तों में फासला रखिए
ज्यादा नजदीकियां
अक्सर दर्द दे जाती हैं…
बनावटी रिश्तों से
ज्यादा सुकून देती है।
एक कप कड़क चाय जनाब️
Block करने से रिश्ता खत्म नहीं होता….
हां मगर , जो इंसान आपके एक बार कहने पर आपको
block कर दे…. वो आपका नहीं होता।
कभी कभी किसी से
ऐसा रिश्ता बन जाता है,
हर चीज से पहले
उसी का ख्याल आता है.!️
तूने मुझसे रिश्ता तोड़ा है,
तेरी मज़बूरी होगी मैं मानता हूँ,
जब मैं रोता हूँ तू हस्ती है,
तू हस्ती रहे ये दुआ मांगता हूँ।
सच बोलनें से अक्सर बचना चाहिए
क्योंकि
बड़े से बड़े रिश्ते टूट जाते हैं
सच बोलने से
बिखरते रिश्ते शायरी
मुझे अपना अकेला पन ही ज्यादा भाता है
इन खोखले रिश्तो के बीच
मन बहुत घबराता है…
जो सुख में साथ दे वो रिश्तें होते हैं
और जो दुख में साथ दे
वो फरिश्तें होते हैं…
जिसे दूर जाना है जाने दिया करो
रिश्तों में प्यार अच्छा लगता है
मजबूरी नही…
चाय से जो रिश्ता है मेरा
वो समझ नहीं आता
शब्दों में कैसे बयां करे हम जनाब।
अजी सुनती हो…..
पुराने खयाल का लड़का हूं मैं
रिश्ते उम्र भर निभाना पसंद है मुझे
ये रिश्ते भी किताबों की
तरह होते है
लिखने में सालों लग जाते है
लेकिन…
राख होने में पल भर नही
लगता है…!!
खूबसूरत रिश्ते शायरी
आज के ज़माने में रिश्ते कहां
खून के सगे होते है
हर बर्बादी के पीछे
अपनो के ही हाथ लगे होते हैं।
चुप रहता हूं ,
यानी रिश्तों का मान रखता हूँ
वरना मैं भी हर लहजे की पहचान रखता हूँ।
जब रिश्ते पर ही धूल पड़ चुकी हो
तो फिर ब्लाॅक अनब्लाॅक मायने नहीं
रखता…
रिश्तों का नूर तो मासूमियत से है,
ज्यादा समझदारियों से
रिश्ते फीके पड़ने लगते हैं।
खुदा जाने की कैसा रिश्ता है तुमसे,,
हजार अपने है
पर याद सिर्फ तुम आते हो
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है
मेरा घर इस कदर
रिश्ते जरा-सी जगह
को तरसते हैं
जिसकी गलतियों को भुलाकर
मैंने हर बार रिश्ता निभाया है
उसी ने मुझे
हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया है?
और एक दिन रोक लिया मैने खुद को,
तो समझ आया
रिश्ता सिर्फ मेरे चलने से चल रहा है।
मतलबी रिश्ते शायरी
वक्त दीजिए इन मासूम रिश्तो को ए मुर्शिद
तल्ख़ीयाँ और दूरीयाँ अक्सर
इन्हे बर्बाद कर देती है।
जब भी खुद को देखता हु
आवारा ही पाता हूं।
रिश्ते निभाने में खुद को
बेचारा ही पाता हूं।।
बढ़ती उम्र बता रही है।
दुनिया बड़ी ही ख़राब है, जनाब
मतलब का रिश्ता है।
फरेबो का दौर है।
इश्क़ रोता रातों में नफ़रतों
का शोर है।
झूठे वादों से हज़ार बेहतर है
नापसंद रिश्तों से मुकर जाना…
इश्क़ इबादत और बारिश का एक ही रिश्ता है।
जो उमड़े तो बेशुमार बरसते है।
एक हम रिश्ता तोड़ नहीं पाए
एक वोह रिश्ता जोड़ नही पाए
रिश्ते ख़राब
कर देती है।
ये ख़ामोशी जनाब
बोलकर लड़ लिया करों मुझसे।
दिल के रिश्ते शायरी
गलतफेमियो में खो गया वो रिश्ता,,,
वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे।
कुछ रिश्तों की कीमत नहीं होती
उनकी अहमियत होती हैं।
कैसे मुझे आप मिले
रिश्ते ये ऐसे जुड़ गए
दिल भी तोड़ा आपने मेरा
पर दिल में ही रह गए।
तुम रिश्ता तो तोड गए
पर रिश्ता तोड देने से
मौहब्बत खत्म नही होती
जुदा होकर भी कुछ रीश्ते
निभाने ही होते है।
कोई रिश्ता जो न होता,
तो वो खफा क्यों होता,
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है………️
आजकल के रिश्ते शायरी
अब तो हर एक ने रिश्ता
तोड़ दिया हमसे
क्योकी हम उनके
काबिल नहीं रहे ?
अगर कोशिश दोनो तरफ से हो तो
दुनिया का कोई भी रिश्ता नही टूटता…
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Friste-shayari-status%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Riste%20Shayari%20Status%20in%20Hindi] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Friste-shayari-status%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Riste%20Shayari%20Status%20in%20Hindi] |