Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi 2 Line – ज़िन्दगी हर पल नई खुशियों और चुनौतियों से भरी होती है। जब हमें अपनी भावनाओं को सही शब्दों में पिरोने की जरूरत होती है, तो ख़ुबसूरत ज़िन्दगी शायरी एक बेहतरीन तरीका बन जाती है। ये शायरी न केवल हमें ज़िन्दगी के हर पहलू को समझने में मदद करती हैं, बल्कि हमें जीवन के छोटे-छोटे खुशियों को भी महसूस करने का अवसर देती हैं। 2 लाइन की शायरी जीवन के हर मोड़ पर प्रेम, उम्मीद और प्रेरणा का संदेश देती है, जो हर किसी के दिल को छू जाती है।  
 
इस संग्रह में आप पाएंगे ऐसी शायरी, जो आपके भीतर छुपी भावनाओं को शब्दों में बदल देती हैं। चाहे आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास को यह शायरी भेजना चाहते हों, इन 2 लाइनों में जीवन की सच्ची खूबसूरती और शांति का अहसास छिपा है। यहाँ की शायरी में एक गहरी सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण नज़र आता है, जो हमें याद दिलाती है कि ज़िन्दगी में हमेशा कुछ अच्छा होने की संभावना रहती है।  
 
आइए, इन ख़ुबसूरत ज़िन्दगी शायरी के साथ अपने दिल की बात कहिए और दूसरों को भी जीवन की असली खूबसूरती को महसूस करने का मौका दीजिए।  
 
Table of Contents [url=]Toggle[/url]  
  
खूबसूरत जिंदगी शायरी  
 
यादों से जिंदगी खुबसूरत रहेगी, 
 निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी, 
 कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह, 
 इस दोस्त को हमेशा आपकी जरूरत रहेगी।  
 
    
 
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, 
 अपनों के बिना सूनी ही लगती है।  
 
    
 
ये जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है, 
 यह हर रोज नए नए रंग दिखाती है।  
 
जिंदगी में हरदम हसते रहो, 
 हसना जिंदगी की जरूरत है, 
 जिंदगी को इस अंदाज में जियो के, 
 आपको देखकर लोग कहे, वाह जिंदगी कितनी खूबसूरत है।  
 
    
 
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी, 
 जब इश्क और मोहब्बत एक ही इंसान में मिल जाए।  
 
    
 
जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है, 
 खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।  
 
    
 
दोस्ती ज़िन्दगी का एक खुबसूरत लम्हा है, 
 यह सब रिश्तों से आलबेला है, 
 जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है, 
 और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।  
 
    
 
ना जाने किसकी, मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई, 
 जो लोग मुझसे पल – पल में बात करते थे, 
 वो तो आज मुझे देख कर इग्नोर भी नहीं करते।  
 
    
 
काश मेरी जिंदगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाये, 
 की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को, मुझसे प्यार हो जाये।  
 
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे, 
 जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।  
 
    
 
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो, 
 जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।  
 
    
 
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है, 
 कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, 
 लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, 
 ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।  
 
    
 
ज़िंदगी तभी खूबसूरत होती है, 
 जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।  
 
    
 
मेरे जख्मो को थोड़ा सा मलहम दे दो, 
 अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो।  
 
जिंदगी का हर एक लम्हां खूबसूरत बन सकता था, 
 मुश्किलें हट सकती थी, रास्ता बन सकता था, 
 आज बेशक़ छूट जाये, मेरी दुनिया मेरे हाथों से, 
 तुम अगर साथ देते तो, कारवां बन सकता था।  
 
खूबसूरत है जिंदगी एक ख्वाब की तरह, 
 जाने कब टूट जाए कांच की तरह, 
 मुझे ना भूलना किसी बात की तरह, 
 अपने दिल में रखना खूबसूरत याद की तरह।  
 
    
 
जिंदगी कितनी खूबसूरत होती, 
 अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती, 
 कुछ उलझने कुछ मजबूरियां होती बेशक, 
 मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती।  
Khubsurat zindagi Shayari 2 Line  
 
मेरी शिकायतों का कुछ हल दे दो, 
 अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो।  
 
जो जिंदगी को हंसकर जीते है, 
 उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है।  
 
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करू, 
 अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू, 
 मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी, 
 हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू।  
 
    
 
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, 
 बिलकुल तुम्हारी ही तरह, 
 कभी हँसाती है तों कभी रुलाती है, 
 बिलकुल तुम्हारी ही तरह।  
 
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है, 
 मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते है।  
 
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए, 
 एक शुक्रिया जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए, 
 कर्ज़दार रहेंगे हम जन्मो जन्म, 
 एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार निभाने के लिए।  
 
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, 
 जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, 
 कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, 
 जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।  
 
    
 
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, 
 अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, 
 वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है, 
 बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।  
 
मेरी जिंदगी का खूबसूरत पन्ना ही तुम, 
 ख्वाब ही सही पर दिल की तमन्ना हो तुम।  
 
टुकड़ों में बंटी हुई है ये ज़िंदगी, 
 हर टुकड़ा हो खुबसूरत ये लाज़मी तो नहीं।  
 
ज़िन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये, 
 जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे।  
 
ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है, 
 जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये, 
 ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे, 
 सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।  
 
    
 
जिंदगी खूबसूरत है दोस्तों, 
 बस नज़रिया बदलने की जरूरत है, 
 देखने का इरादा सही हो, 
 तो हर मुश्किल भी खूबसूरत है।  
Read Also  
 [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkhubsurat-zindagi-shayari%2F&linkname=%F0%9F%8C%BA%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%A4%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%F0%9F%93%9C%20%7C%20Khubsurat%20Zindagi%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkhubsurat-zindagi-shayari%2F&linkname=%F0%9F%8C%BA%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%A4%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%F0%9F%93%9C%20%7C%20Khubsurat%20Zindagi%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line] |