अदाणी ग्रीन एनर्जी ने किया लोन के लिए एग्रीमेंट  
 
  
 
  
 
नई दिल्ली। भारतीय अरबपति गौतम अदाणी, जिनकी नेटवर्थ करीब 6.11 लाख करोड़ रुपये है, की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) ने ग्लोबल कर्जदाताओं के एक ग्रुप से लगभग 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2218 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एक समझौता किया है। यह अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद से अदाणी ग्रीन का पहला विदेशी करेंसी लोन होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
चार बैंकों के एक ग्रुप ने कंपनी को लोन देने पर सहमति जताई है, जिनमें डीबीएस बैंक लिमिटेड, डीजेड बैंक, राबोबैंक और बैंक सिनोपैक कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। इस लोन से अदाणी ग्रीन अपने मौजूदा लोन को रीफाइनेंस करने के लिए करेगी।  
5 साल के लिए लिया है लोन  
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोन की अवधि पाँच वर्ष से अधिक है और ब्याज दर लगभग 8.20% रहेगी। इससे पहले इसी साल मार्च में, अदाणी ग्रीन ने भारत की पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 92.61 अरब रुपये ($1 बिलियन) के कंस्ट्रक्शन-लिंक्ड लोन का रीफाइनेंस किया था।  
 
  
 
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की अगस्त की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप ने 2025 की पहली छमाही में अपनी बंदरगाह यूनिट, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ कुल मिलाकर 10 अरब डॉलर से अधिक के नए लोन एग्रीमेंट किए हैं।  
कितने पर है शेयर  
 
सोमवार को अदाणी ग्रीन का शेयर 10.80 रुपये या 1.01 फीसदी फिसलकर 1,059.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.72 लाख करोड़ रुपये है।  
 
  
 
बीते 5 दिन में ये शेयर 0.46 फीसदी और एक महीने में इसमें 13.07 फीसदी की तेजी आई है। वहीं 6 महीनों में ये शेयर 21.31 फीसदी ऊपर चढ़ा है।  
 
नए लोन एग्रीमेंट के बीच आज अदाणी ग्रीन का शेयर भी फोकस में रहेगा।  
 
  
 
ये भी पढ़ें - Shiba Inu पर टूट पड़े निवेशक, 512 अरब कॉइन हुए ट्रांसफर; लंबे समय में मुनाफा कमाने की हो रही तैयारी  
 
  
 
  
 
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“  
 
  
 
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |