10 साल पुरानी इस फिल्म का \“कांतारा चैप्टर 1\“ ने तोड़ा रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2022 में रिलीज हुई \“कांतारा\“ को भले ही बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय के बाद सराहना मिली थी और कहानी लोगों तक पहुंच पाई थी, लेकिन इसके प्रीक्वल ने तो आते ही न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी गदर मचा दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहले दिन दशहरे के मौके पर 60 करोड़ से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 125 करोड़ कमाकर अपना पूरा का पूरा फिल्म पर लगाया गया बजट रिकवर कर लिया था। हालांकि, अब भी ऋषभ शेट्टी की इस मूवी को रोकना नामुमकिन है, क्योंकि \“कांतारा चैप्टर 1\“ ने महज 5 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 10 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है और साथ ही बजट से दोगुनी कमाई की है।
सोमवार तक \“कांतारा चैप्टर-1\“ का भरा खाता |