cy520520 • 2025-10-7 04:06:45 • views 738
भोजपुर जिले में 6 नवंबर को मतदान, 20.80 लाख मतदाता चुनेंगे 7 विधायक
जागरण संवाददाता, आरा। भारत निर्वाचन आयोग ने भोजपुर जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान कराने का आदेश जारी किया है। जिले में अब 10 अक्टूबर शुक्रवार से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 17 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है। इसके बाद मतदान की तिथि छह नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 20,86,025 है। जिसमें से 11,09,088 पुरुष मतदाता, 976908 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर के 29 मतदाता शामिल हैं। इसके साथ जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 17,292 और 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 10,888 है।
सोमवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने जिले में प्रथम चरण के दौरान होने वाले मतदान कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाताओं के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2551 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को 277 सेक्टर में बांटते हुए एसएसटी की 28, एफएसटी की 23 समेत सैकडों मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
चुनाव की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी देते हुए डीएम ने सरकारी स्थान पर लगे पोस्टर बैनर को 24 घंटे में, पब्लिक स्थान पर लगे बैनर पोस्टर को 48 घंटे में तथा निजी स्थान पर लगे बैनर पोस्टर को 72 घंटे के अंदर हटाने की चेतावनी दी गई। ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए डीएम ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल और सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। इस बार के चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों से सीधे लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था किए जाने की उन्होंने जानकारी दी।
मौके पर बोलते हुए एसपी राज ने बताया कि जिले में अब तक 14 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की आ चुकी है, और भी कंपनी जल्द ही आने वाली है। सभी को सुरक्षित और चिह्नित स्थानों पर ठहराने के साथ रोजाना फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है। आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले की सभी सीमाओं को सील करने के साथ गंगा और सोन नदी में नाव से भी पेट्रोलिंग कराई जाएगी। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनील कुमार पांडेय, प्रभारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक गौतम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
अपडेट डेटा एक नजर में
- कुल मतदाताओं की संख्या: 2086025
- कुल पुरुष मतदाता की संख्या: 1109088
- कुल महिला मतदाता की संख्या: 976908
- थर्ड जेंडर की संख्या: 29
- कुल सेवा मतदाताओं की संख्या: 17292
- 85 प्लस आयु वर्ग के वोटरों की संख्या: 1088
चुनाव कार्यक्रम एक नजर में-
कार्यक्रम दिनांक
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू
10 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि
17 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
18 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि
20 सितंबर
मतदान की तिथि
06 नवंबर
मतगणना की तिथि
14 नवंबर
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी
16 नवंबर
सातों विधानसभा के मतदाताओं की संख्या
विस पुरुष महिला थर्ड कुल
संदेश
150828
136241
01
287070
बड़हरा
162106
144242
08
306356
आरा
173150
151054
05
324209
अगिआंव
138985
122328
00
261323
तरारी
160255
139302
04
299561
जगदीशपुर
161195
142558
07
303760
शाहपुर
162569
141173
04
303747
कुल
1109088
976908
29
2086025
सातों विधानसभा में मतदान केंद्र-सेवा और 85 प्लस वोटर की संख्या
विस मतदान केंद्र सेवा वोटर 85 प्लस
संदेश
367
2736
1461
बड़हरा
362
3343
1607
आरा
371
2061
1655
अगिआंव
326
1443
1263
तरारी
376
1856
1370
जगदीशपुर
373
2310
1508
शाहपुर
376
3543
2024
कुल
2551
17292
10888
यह भी पढ़ें- Bihar NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी को अब भी 15 सीटों की आस, 2 दिनों में एलान संभव |
|