deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Video: 15 पत्नियां, 100 नौकर और प्राइवेट जेट...इस गरीब देश के राजा की आलीशान एंट्री पर मचा बवाल; भड़के लोग

cy520520 2025-10-7 00:54:23 views 936

  इस्वातिनी राजा म्स्वाती तृतीय का शाही अंदाज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ्रीकी देश इस्वातिनी के राजा म्स्वाती तृतीय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजा को अबू धाबी एयरपोर्ट पर अपनी 15 पत्नियों और 100 नौकरों के साथ उतरते देखा जा सकता है। वीडियो पहली बार जुलाई में सामने आया था, लेकिन अब इसे लाखों लोग देख और शेयर कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वीडियो में राजा को पांरपरिक परिधान में निजी जेट से उतरते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पीछे सजी-धजी उनकी पत्नियां और काफी संख्या में स्टाफ चलता दिखाई देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा अपने 30 बच्चों को भी साथ लाए थे। इस बड़ी रॉयल टीम की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाने पड़े और कई टर्मिनल बंद करने पड़े।


लोगों ने उठाए सवाल

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने राजा की शानो-शौकत पर नाराजगी जताई। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब देश के लोग गरीबी में जी रहे हैं, तब राजा इतना खर्च कैसे कर सकता है?

एक यूजर ने लिखा, “जब उनके देश के लोगों के पास बिजली तक नहीं है, तब राजा निजी जेट में घूम रहा है।“ एक अन्य यूजर ने पूछा, “क्या इस देश के पास इतना पैसा है कि राजा इस तरह उड़ान भर सके?“

  View this post on Instagram

A post shared by FUN FACTORSS 1M™ (@fun_factorss)





आखिरी किंग हैं राजा म्स्वाती

राजा म्स्वाती तृतीय अफ्रीका के आखिरी निरंकुश राजा हैं। वह 1986 से इस छोटे से देश पर शासन कर रहे हैं और उनकी कुल संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक बताई जाती है। इस्वातिनी में दूसरी तरफ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है।



सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की कमी है और कई छात्र आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी 2021 में 23% से बढ़कर 33.3% हो गई है।
कहां से होती है राजा की कमाई

राजा के पास निर्माण, कृषि, टेलिकॉम, पर्यटन और वानिकी जैसे कई क्षेत्रों में निवेश है। वह हर साल पारंपरिक रीड डांस सेरेमनी के दौरान एक नई पत्नी चुनते हैं, जो एक पुरानी राजपरंपरा है और इसे लेकर अक्सर आलोचना होती है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्वातिनी की करीब 60% आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है। ऐसे में राजा की इस शाही जिंदगी ने लोगों के बीच गुस्सा और असंतोष दोनों बढ़ा दिया है।

\“तुम इतने निगेटिव क्यों हो?\“, हमास डील पर ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर क्यों कहा ऐसा?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68691