व्हाट्सएप से आधार कार्ड डाउनलोड करें, ये है आसान तरीका!
नई दिल्ली। बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति हर किसी के पास आज आधार कार्ड मौजूद है। इसके बिना कोई काम संभव नहीं है। आधार कार्ड आज सिर्फ डॉक्यूमेंट नहीं है, बल्कि ये देश के हर नागरिक की पहचान बन गया है। आमतौर पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को UIDAI के लंबे प्रोसेस से गुजरना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पडे़गा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यूजर्स अब व्हाट्सअप(Whatsapp) के जरिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए बिना वक्त गवाएं इसका प्रोसेस समझ लेते हैं-
Whatsapp के जरिए कैसे करें Aadhaar डाउनलोड?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको 91-9013151515 नंबर अपने फोन पर My Gov Helpdesk के नाम से सेव करना होगा।
स्टेप 2- अब इस नंबर पर Whatsapp के जरिए नमस्ते या Hi लिखकर भेजें।
स्टेप 3- इसके बाद आपको Digi Locker का ऑप्शन चुनना होगा।srinagar-politics,Dr Farooq Abdullah, Ladakh unrest, Ladakh Statehood Issue, Sixth Schedule in Ladakh, Statehood for Ladakh, National Conference, Ladakh violence, Political rights Ladakh, Jammu Kashmir statehood, Central Government failure Ladakh,Jammu and Kashmir news
स्टेप 4- फिर Digi Locker अकाउंट कंफर्म करें, अगर नहीं है, तो पहले इसे बना लें।
स्टेप 5- इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 6- अब मोबाइल नंबर पर मिलने वाले ओटीपी को व्हाट्सअप चेट पर भेजें।
स्टेप 7- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने डिजी लॉकर में मौजूद डॉक्यूमेंट की लिस्ट आएगी। इनमें से आधार कार्ड का चयन करें।
स्टेप 8- इसके बाद आपको व्हाट्सअप पर आधार पीडीएफ फॉर्म पर मिल जाएगा। |