प्रयागराज में कार से अधिवक्ता को मारी टक्कर, तमंचा दिखाकर बोला- वकालत नहीं करने देंगे

LHC0088 2025-9-25 21:06:42 views 1235
  कार से वकील को मारी टक्कर, तमंचा दिखाकर धमकाया। जागरण





जागरण संवाददाता, प्रयागराज । म्योराबाद में रहने वाले अधिवक्ता मो. गुफरान को कार से टक्कर कुचलने और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। इससे परेशान पीड़ित ने कैंट थाने में गफ्फार और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपित प्रतापगढ़ के देल्हूपुर, नौबापुर के निवासी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

घटना एक माह पहले बेली अस्पताल के सामने हुई थी। गुफरान का कहना है कि वह अपनी मां के लिए दवा लेने भाई के साथ सिविल लाइंस गया था। आरोप है कि बाइक से वापस लौटते वक्त जब बेली अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी जान से मारने की नीयत से कार ने बाइक को टक्कर मार दी।Aadhaar card download,WhatsApp Aadhaar,MyGov Helpdesk,DigiLocker Aadhaar,UIDAI Aadhaar process,Aadhaar card online,Aadhaar OTP verification,Aadhaar PDF download,Aadhaar card update,Aadhaar services


कार से उतर कर दी गालियां

इससे वह सड़क पर रुक गए तो गफ्फार अपने साथियों के साथ कार से उतरा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर धमकाया कि वकालत नहीं करने देगा। इस दौरान वकील की घड़ी गायब हो गई और मोबाइल भी टूटकर गिर गया। वहां से बचकर जाने के बाद गफ्फार ने मोबाइल पर काल करके धमकी दी। घटना के बाद भुक्तभोगी ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

इसी तरह हाईकोर्ट के अधिवक्ता घनश्याम पांडेय ने प्रतापगढ़ के मांधाता, मिश्रपुर निवासी श्याम किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्टैनली रोड निवासी घनश्याम का आरोप है कि श्याम किशोर ने उनके वाट्सएप पर गाली-गलौज लिखकर भेजा। समझाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com