जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध निगम ने सख्ती बढ़ाते हुए सीलिंग और कुर्की शुरू कर दी है, जिसका असर वसूली पर भी दिखने लगा है। नगर निगम ने चालू वित्त वर्ष में बीते वर्ष के सापेक्ष में 24 हजार नए लोगों से पहली बार गृहकर जमा कराया है।
चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 57 करोड़ की गृहकर वसूली कर ली है। शासन से चालू वित्त वर्ष में मिले लक्ष्य 103 करोड़ रुपये से अब भी 46 करोड़ रुपये पीछे हैं। नगर निगम के सामने आगामी ढाई माह में 46 करोड़ रुपये वसूलने की चुनौती है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में दिसंबर तक 57 हजार से अधिक बकायेदारों ने संपत्तिकर जमा कर दिया है। इसमें 24 हजार से अधिक लोगों ने पहली बार गृहकर जमा किया है। दावा किया कि चालू वित्त वर्ष में एक लाख से अधिक बकायेदारों से गृहकर जमा कराने का लक्ष्य है।
दावा किया कि शासन से मिले 103 करोड़ रुपये के लक्ष्य भी निगम आसानी से हासिल कर लेगा। इसके लिए एक लाख रुपये से अधिक धनराशि के 10 हजार से अधिक बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर जल्द भुगतान नहीं करने सीलिंग और कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
चालू वित्त वर्ष में महज ढाई माह ही शेष हैं, ऐसे में निगम को तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए 46 करोड़ से अधिक धनराशि वसूलनी होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को हर दिन की वसूली से अवगत कराने को कहा गया है।
इसके साथ ही सभी राजस्व निरीक्षकों को हर दिन बड़े बकायेदारों से वसूली कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने को कहा गया है। कहा कि, लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। |
|