रसोई गैस सिलेंडर से गैस भरते समय बैटरी में स्पार्किंग से ईको कार में आग।
जागरण संवाददाता, जालौन। रसोई गैस सिलेंडर से गैस भरते समय बैटरी में स्पार्किंग से ईको कार में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान दो किशोर झुलस गए। क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस भरने का काम चोरी छिपे खूब हो रहा है। जिला आपूर्ति विभाग की लापरवाही से इस पर रोक नहीं लग पा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। चोरी से वाहनों में गैस की रिफिलिंग भी की जा रही है। सोमवार दोपहर सींगपुरा गांव निवासी देवेंद्र प्रजापति अपने घर के बाहर रसोई गैस सिलेंडर से अपनी मारूति ईको कार में गैस की रिफिलिंग कर रहे थे। गैस भरने वाला पंप बैटरी से संचालित था। बैटरी के तार का कनेक्शन ढीला होने से उसमें स्पार्किंग हो रही थी।
इसी दौरान गैस लीकेज होने से तेज आवाज के साथ पाइप में आग लगी फिर देखते ही देखते लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि रसोई गैस सिलेंडर और कार के गैस टैंक को समय रहते अलग कर लिया जिससे उसमें विस्फोट नहीं हुआ। आग बुझाने के प्रयास में देवेंद्र कुमार का 17 वर्षीय बेटा योगेश व 14 वर्षीय राम झुलस गया। तमाम प्रयासों के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसेस कार पूरी तरह से जल गई।
उपनिरीक्षक निसार अहमद पहुंचे और कार मालिक से पूछताछ की। बताया कि गैस सिलेंडर से रिफिलिंग के दौरान आग लगने से कार जली है। |