Stock Market Holiday: इस हफ्ते शेयर बाजार में 3 दिन की छुट्टी, NSE और BSE किस-किस तारीख पर रहेंगे बंद

LHC0088 2025-12-21 22:37:38 views 221
  



Stock Market Holiday This Week: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अहम सूचना है। साल 2025 की आखिरी ट्रेडिंग सार्वजनिक छुट्टी गुरुवार, 25 दिसंबर को पड़ रही है। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूरे दिन बंद रहेंगे। यह छुट्टी क्रिसमस के अवसर पर घोषित की गई है।
इसके अलावा, नियमित साप्ताहिक अवकाश के कारण शनिवार, 27 दिसंबर और रविवार, 28 दिसंबर को भी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। इस तरह इस हफ्ते बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किन सेगमेंट्स में नहीं होगा कारोबार

25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश के चलते शेयर बाजार के सभी प्रमुख सेगमेंट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसमें इक्विटी (Equity), डेरिवेटिव्स (Derivatives), करेंसी मार्केट (Currency Market), साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी क्रिसमस के दिन पूरे समय के लिए बंद रहेगा, यानी कमोडिटी बाजार में भी कोई लेन-देन नहीं होगा।
NSE हॉलिडे लिस्ट 2026 जारी

इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने साल 2026 के लिए अपनी ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट भी जारी कर दी है। एनएसई हॉलिडे कैलेंडर 2026 के अनुसार, अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा।

  • पहली छुट्टी: 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस)
  • आखिरी छुट्टी: 25 दिसंबर 2026 (क्रिसमस)

तारीखदिनकिस वजह शेयर मार्केट हॉलिडे
26 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
3 मार्च 2026मंगलवारहोली
26 मार्च 2026गुरुवारराम नवमी
31 मार्च 2026मंगलवारमहावीर जयंती
3 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैल 2026मंगलवारडॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
1 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
28 मई 2026गुरुवारबकरीद
26 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
14 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर 2026शुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
20 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
10 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली (बलिप्रतिपदा)
24 नवंबर 2026मंगलवारप्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस


इन घोषित छुट्टियों के अलावा, शेयर बाजार हर साल की तरह सभी शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ट्रेडिंग और निवेश की योजनाएं बनाते समय इन छुट्टियों को ध्यान में रखें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: Share Market Holidays 2026: अगले साल कब-कब, किस मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की नई लिस्ट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140083

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com