महिला पुलिस कर्मियों ने चलाया एंटी रोमियो अभियान
संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ के धौलाना में त्योहारों के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कपूरपुर थाने की महिला पुलिस कर्मियों ने रविवार की सुबह एंटी रोमियो अभियान चलाया गया।
वहीं, अभियान के तहत वैष्णो धाम मंदिर, कांगड़ा देवी मंदिर, जाहरवीर मंदिर, साईं मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती गई। रविवार की छुट्टी होने के चलते सपनावत के कई मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ रहती है। इन सभी कि सुरक्षा के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना कपूरपुर की महिला पुलिसकर्मी अनामिका और सुशील ने टीम के साथ मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की। इस दौरान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे युवकों से पूछताछ की गई और संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने उन्हें धार्मिक स्थलों पर अनुशासन और सम्मान बनाए रखें की जानकारी दी।
एंटी रोमियो टीम लगातार सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और मंदिरों के आसपास निगरानी कर रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। |