2025 में इस मिस्ट्री थ्रिलर ने उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की सफलता बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर निर्भर करती है भले ही उस फिल्म की चर्चा खूब हुई हो या वो किसी हिट फिल्म का सीक्वल हो। लेकिन अगर उसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की तो वह असफल ही कहलाएगी। 2025 में कई बिग बजट फिल्मों को असफलता का मुंह देखना पड़ा लेकिन एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ऐसी आई जो बहुत कम बजट में बनी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रॉफिट लेकर ब्लॉकबस्टर बन गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या है इसकी कहानी?
यह एक मिस्ट्री थ्रिलर है जो केरल-कर्नाटक बॉर्डर की धुंध भरी पहाड़ियों में कुरियाचन नाम के एक मशहूर, रहस्यमयी कुत्ते के ब्रीडर की तलाश के बारे में है। यह वफादारी, कंट्रोल और सुरक्षा और पाबंदी के बीच की धुंधली रेखाओं जैसे विषयों को एक्सप्लोर करती है, क्योंकि आने वाले लोग उसके अतीत के गहरे रहस्यों का पता लगाते हैं, जिसमें दुर्लभ कुत्ते और मलेशिया से एक रहस्यमयी कनेक्शन शामिल है, यह सब शानदार विजुअल्स और एक लेयर्ड कहानी के जरिए बताया गया है।
यह भी पढ़ें- 50 साल पुरानी फिल्म ने OTT पर किया कब्जा, टॉप 10 में ट्रेंड कर रही एक्शन एडवेंचर
बॉक्स ऑफिस पर कमाया बड़ा प्रॉफिट
इस मिस्ट्री थ्रिलर का बजट सिर्फ 5 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपये की कमाई की। यानि नौ गुना प्रॉफिट के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था।
कौन सी है यह फिल्म?
इस फिल्म का नाम है इको (Eko)। इको एक एनिमल ट्रिलॉजी का आखिरी पार्ट है। इसके पहले किष्किंधा कांड (2024) आई थी जो सुपरहिट रही थी और केरल क्राइम फाइल्स 2 आई जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इन तीनों कहानियों में जानवरों की खास भूमिका रही और उनके इको सिस्टम में अस्तित्व को और भी करीब से दिखाया गया है। इस फिल्म को दिनजीत अय्याथन ने डायरेक्ट किया है और बहुल रमेश ने लिखा है। फिल्म में संदीप प्रदीप, विनीत, नरेन, सौरभ सचदेवा, बिनू पप्पू जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Aryan Khan ने जीता ने पहला अवॉर्ड, बोले- शाह रुख खान के लिए नहीं... |