Pradosh Vrat 2026: प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत शिव भक्तों के लिए बेहद खास होने वाली है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, नए साल का आगाज ही प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2026) के पावन अवसर के साथ हो रहा है। प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है और मान्यता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसे में आइए इस व्रत से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं, जो इस प्रकार हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नए साल के पहले प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2026 Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, 2026 का पहला प्रदोष व्रत 01 जनवरी दिन गुरुवार को रखा जाएगा। ऐसे में त्रयोदशी तिथि सुबह 01 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन रात 10 बजकर 22 मिनट पर होगा। वहीं, प्रदोष काल शाम 05:35 बजे से रात 08:19 बजे तक रहेगा।
गुरु प्रदोष और नए साल का दुर्लभ संयोग (Pradosh Vrat 2026 Significance)
- गुरुवार भगवान विष्णु का दिन है और प्रदोष भगवान शिव का। ऐसे में नए साल के पहले दिन दोनों देवों की कृपा प्राप्त होगी।
- शास्त्रों के अनुसार, गुरु प्रदोष व्रत करने से शत्रुओं का नाश होता है और व्यक्ति को ज्ञान, सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
- इस दिन कई शुभ योग का प्रभाव रहेगा, जिससे व्रत करने से दोगुना फल की प्राप्ति होगी।
प्रदोष व्रत पूजा विधि (Pradosh Vrat 2026 Puja Rituals)
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
- सूर्यास्त से स्नान कर लें या हाथ-पैर धोकर साफ कपड़े पहनें।
- भगवान शिव का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।
- उन्हें बिल्व पत्र, धतूरा, अक्षत और सफेद फूल अर्पित करें।
- \“ॐ नमः शिवाय\“ मंत्र का जाप करें।
- शिव चालीसा और प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें।
- अंत में आरती कर अपना व्रत पूरा करें।
- पूजा में हुई सभी गलती के लिए माफी मांगे।
यह भी पढ़ें-
Monday Puja Tips: सोमवार के दिन इस नियम से करें पूजा, मिलेगा शिव-शक्ति का आशीर्वाद
यह भी पढ़ें- Shivling Puja: शिवलिंग पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, भोलेबाबा होंगे प्रसन्न
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |