पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नोएडा के 9 स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिले। बाद में जांच में यह धमकियां झूठी निकलीं। गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए उनके कैंपस में बम होने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सबोटेज टीम के साथ मिलकर स्कूलों की पूरी जांच की गई।
आसपास के इलाकों की ली गई तलाशी
सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के इलाकों की भी तलाशी ली गई, जिसमें पास के मेट्रो स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहें शामिल थीं। ACP ने कहा कि शुरुआती जांच में ईमेल फर्जी पाए गए हैं। फिलहाल पूरी सतर्कता बरती जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (गौतम बुद्ध नगर) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, सीनियर पुलिस अधिकारी, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सबोटेज टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। सभी टीमों ने स्कूल परिसरों की पूरी तरह जांच की। ACP ने कहा कि सुरक्षा के तहत स्कूलों के आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली गई, जिसमें मेट्रो स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहें शामिल थीं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/betting-app-case-ed-attaches-assets-of-yuvraj-singh-sonu-sood-and-urvashi-rautela-mother-article-2315773.html]युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति जब्त, इस मामले में ED का एक्शन अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 5:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-held-chai-par-charcha-with-the-opposition-discussions-with-priyanka-gandhi-regarding-wayanad-article-2315710.html]Winter session ends: संसद सत्र खत्म होने पर PM मोदी ने की विपक्ष संग \“चाय पर चर्चा\“: प्रियंका गांधी से वायनाड पर हुई बात अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 5:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/allahabad-high-court-verdict-live-in-relationships-are-not-illegal-provides-police-protection-to-12-couples-article-2315709.html]लिव-इन-रिलेशनशिप अवैध नहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 जोड़ों को दिलाई पुलिस सुरक्षा अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 6:09 PM
ACP मिश्रा ने बताया, “शुरुआती जांच में ये ईमेल फर्जी पाए गए हैं। फिलहाल पूरी सतर्कता बरती जा रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” यह घटना उस मामले के करीब एक हफ्ते बाद सामने आई है, जब दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। HT की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ईमेल 10 दिसंबर की सुबह आए थे, जिनमें दोपहर के समय धमाके की धमकी दी गई थी। दिल्ली के स्कूलों के साथ-साथ गुरुग्राम के एक स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली थी। |