यातायात की निगरानी के लिए तारापुर चौक पर लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में यातायात नियमों को हल्के में लेना अब वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। परिवहन विभाग ने खतरनाक ड्राइविंग पर जिले में 79 लाइसेंस निलंबित और चार रद कर दिए हैं। कार्रवाई के दायरे में आने वालों की सूची भी जारी की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया गया कि एक जनवरी 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक 83 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। सबसे अधिक 24 डीएल फरवरी माह में सस्पेंड और तीन रद किए गए। 2021 से 2024 तक कुल 140 डीएल सस्पेंड किए गए थे।
जिला परिवहन विभाग के अनुसार 17 मामलों में जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्वयं लाइसेंस निलंबित किए, जबकि 62 मामलों में अन्य सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई। इसके अलावा चार लाइसेंस विभागीय स्तर पर रद किए गए हैं।
परिवहन विभाग के अनुसार यह कार्रवाई खतरनाक ड्राइविंग, अत्यधिक गति, बिना हेलमेट वाहन चलाने, वैध कागजात के अभाव और बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर की गई है। विभाग का कहना है कि ऐसे चालक न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बनते हैं।
आंकड़े एक नजर में
- जनवरी में 17 लाइसेंस निलंबित किए गए।
- फरवरी में 24 लाइसेंस निलंबित हुए, जबकि 3 लाइसेंस रद किए गए।
- मार्च माह में 7, अप्रैल में 5, मई में 12 और जून में 3 लाइसेंस निलंबित किए गए
- जून में ही 1 लाइसेंस रद हुआ।
- दिसंबर माह में 11 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
2021 से 24 तक चार साल में 140 लाइसेंस सस्पेंड
जिले में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। वर्ष 2021 से 2024 के बीच कुल 140 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे। जिला परिवहन विभाग के अनुसार, सस्पेंशन का प्रमुख कारण ट्रैफिक नियमों की अज्ञानता और लापरवाही भरी ड्राइविंग रही। वर्ष 2024 में सर्वाधिक 61 लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे, जबकि 2023 में 35, 2022 में 15 और 2021 में 29 लाइसेंसों पर कार्रवाई की गई थी। |