आभूषण दुकान से लूट, व्यवसायी सहित दो को बनाया बंधक। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। बहेड़ी थानाक्षेत्र के बहेड़ी बाजार स्थित बहेड़ा-बहेड़ी पथ में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर एक स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिष्ठान सह आवास में धावा बोल दिया। जहां बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी ध्रुव कुमार साह सहित दो लोगों का हाथ-पैर बांधकर जमकर धुनाई की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, जब तिजोरी को खोलने में बदमाश नाकाम हो गए तो दुकानदार को मारपीट कर अधमरा कर दिया और चौकी में बांधकर बाइक लूटकर फरार हो गए।
उधर, लहेरियासराय थाने की पुलिस ने लहेरियासराय रैक प्वाइंट से स्वर्ण व्यवसायी की लूटी हुई बाइक लावारिस हालत में बरामद की है। घटना के संदर्भ व्यवसायी ध्रुव कुमार साह ने बताया कि उनका घर बहेड़ी बाजार में स्थित है।
लेकिन, हाल के दिनों में बहेड़ा-बहेड़ी पथ में पेट्रोल पंप के पास एक मकान का निर्माण कर श्रीराम ज्वेलर्स नाम से दुकान खोले हैं। जहां आवास की भी व्यवस्था है।
शनिवार की रात एक कमरे में उनका छोटा भाई सोया हुआ था। जबकि, दूसरे कमरे में स्वयं सोए थे। जहां तीन बजे रात्रि के आस-पास अचानक चार बदमाश उनके पास पहुंच गए और उठाकर तिजोरी की चाबी की मांग की।
बताया कि हम मालिक नहीं हैं, स्टाफ हैं। बावजूद, बात मानने को तैयार नहीं हुए और हाथ-पांव बांधकर चेहरे को कपड़ा से ढककर पिटाई करने लगे। काफी देर के बाद तिजोरी के पास ले गए और वहां पड़े कुछ चाबी से तिजोरी को खोलने की कोशिश करने लगे।
इस बीच लघुशंका कर रहे एक वृद्ध पड़ोसी की नजर खुले हुए गेट पर पड़ी। उसके आते ही बदमाशों ने उसे भी बांधकर पिटाई की। सुबह होने और नाकाम होने पर दुकान सह आवास के अंदर से बाइक लूटकर सभी बदमाश फरार हो गए।
इस बीच सुबह में पिता रामकृपाल साह पहुंचे, जिनकी नजर दीवार के बाहर लगी बदमाशों की सीढ़ी पर पड़ी। अनहोनी की आशंका को देख दौड़ते हुए पहुंचे तो घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली।
बताया कि बदमाशों ने जाने दौरान उन्हें अधमरा कर चौकी के नीचे डाल दिया था। उधर, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बाइक को लहेरियासराय से बरामद कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Patna News: MBA ग्रेजुएट नोएडा में गिरफ्तार, बैंक परीक्षा में साल्वर बनकर दे रहा था परीक्षा
यह भी पढ़ें- क्या बिहार में कफ सिरप की बिक्री पर लगेगी रोक? स्वास्थ्य विभाग सतर्क |