आरसीबी ने जीता था पिछला खिताब।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले अबू धाबी में आज मिनी ऑक्शन हो रहा है। ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजर बेहतर से बेहतर खरीदारी पर है। मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऑक्शन में 16.40 करोड़ रुपये लेकर उतरी है। फ्रेंचाइजी ने 17 प्लेयर्स को रिटेन और 7 को रिलीज किया था। टीम आज अधिकतम 8 प्लेयर ही खरीद सकती है। इनमें 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आईपीएल के 18वें सीजन का खिताब बेंगलुरु ने जीता था। फाइनल में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का सूखा खत्म किया था। अब आरसीबी की नजर खिताब का बचाव करने पर है। ऐसे में टीम इस नीलामी में काफी सोच-समझकर खरीदारी करेगी।
नीलामी के दिन खरीदा
वेंकटेश अय्यर - भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का नाम सामने आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। सबसे पहले लखनऊ ने पैडल उठाया। उसे गुजरात टाइटंस से टक्कर मिली। फिर आरसीबी भी रेस में शामिल हुआ और एलएसजी से उसकी भिड़ंत हुई। अय्यर का दाम 4 करोड़ रुपये के पार पहुंचा। केकेआर ने भी अय्यर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। आरसीबी ने बहुत ही विश्वास के साथ अय्यर पर दांव लगाया। आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा।
रिटेन प्लेयर
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा।
रिलीज प्लेयर
स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, मोहित राठी।
ऑक्शन पर्स: 16.40 करोड़
शेष स्लॉट: 8 (2 विदेशी)
IPL 2026 के लिए RCB का फुल स्क्वॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर (2 करोड़ रुपये)
यह भी पढ़ें- आईपीएल में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे कैमरन ग्रीन, ऑक्शन से पहले की घोषणा!
यह भी पढ़ें- बेंगलुरू में आईपीएल-2026 के मैच होने पर मंडराया संकट, सरकार ने मांगी सेफ्टी क्लीयरेंस रिपोर्ट |