भारत की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा से शुभमन गिल के हाथों में आ गई है
जेएनएन, नई दिल्ली : 2012 में रोहित शर्मा ने एक्स (तब ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, एक युग का समापन (45) और एक नए युग की शुरुआत (77)। अब रोहित का 13 साल पहले किया गया यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, अब प्रशंसक उस पोस्ट को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं कि रोहित ने 77 नंबर की जर्सी का भविष्य पहले ही जान लिया था। शनिवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित को वनडे कप्तानी से हटाकर अब शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है। दरअसल, रोहित 45 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं और गिल 77 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
रोहित ने क्यों किया था पोस्ट
रोहित ने वनडे में फिर से 45 नंबर जर्सी से खेलना शुरू कर दिया था, जो अब तक उनकी पहचान बनी हुई है। लेकिन 2012 में रोहित ने अपना जर्सी नंबर बदलकर 77 कर लिया था। इसके बाद ही उन्होंने वो ट्वीट किया था और श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज में रोहित 77 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे और सिर्फ 13 रन बनाए थे। श्रीलंका में ही 2012 में हुए टी-20 विश्व कप में वह 77 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे। हालांकि 2013 में रोहित ने एक बार फिर 45 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजरें
रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। हालांकि, वह टीम के कप्तान नहीं है और गिल इस दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। टेस्ट में भी गिल ने रोहित को रिप्लेस किया है। टेस्ट और टी20 में तो रोहित संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताय गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रोहित और विराट कोहली दोनों की आखिरी सीरीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Shubman Gill बने भारत के नए वनडे कप्तान, Rohit-Virat को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट; चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बयान
यह भी पढ़ें- कपिल देव के कोच ने भांप लिया था अभिषेक शर्मा का भविष्य, 14 साल की उम्र में 140 KPH स्पीड से भी नहीं लगता था डर |