search
 Forgot password?
 Register now
search

सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया का टिकट दिलाने एक खिलाड़ी ने टूटे हाथ से की थी बैटिंग, मास्टर ब्लास्टर ने खोला राज

LHC0088 2025-12-9 22:31:22 views 1082
  

सचिन तेंदुलकर ने याद किया दोस्त का योगदान  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को 1989-90 के ईरानी कप मैच की एक खास घटना को याद किया। इस मैच में दिल्ली ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 309 रन से हरा दिया था, लेकिन तेंदुलकर ने अकेले संघर्ष करते हुए 103 रन बनाए थे। टीम के लिए दूसरा बड़ा योगदान डब्ल्यूवी रमन के 41 रन का था। इस मैच में सचिन का शतक मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर एक खिलाड़ी ने अपनी चोट की परवाह किए बिना सचिन की मदद की जिससे उनका टीम इंडिया का रास्ता साफ हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रेस्ट ऑफ इंडिया 554 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रनों पर नौ विकेट खोकर पर मुश्किल स्थिति में थी। तभी गुरशरण सिंह जिनका हाथ टूटा हुआ था और जिन्हें बल्लेबाजी नहीं करनी थी 11वें पर मैदान में उतरे। उन्होंने तेंदुलकर का साथ दिया और दोनों ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 36 रन जोड़े। टीम अंततः 245 रन पर ऑल-आउट हो गई, लेकिन सचिन ने अपना शतक पूरा कर लिया था।
\“वादे निभाने के लिए होते हैं\“

एक कार्यक्रम में तेंदुलकर ने इस किस्से को याद करते हुए कहा, “कहते हैं वादे निभाने के लिए होते हैं। मैं मानता हूं कि वादे निभाए भी जाने चाहिए और यही हमारी पहचान है। मुझे याद है 1989 में ईरानी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। ये ट्रायल मैच था जिसके बाद टीम इंडिया का सेलेक्शन होना था। मैं 90 के स्कोर पर था और गुरशरण का हाथ टूटा हुआ था। उन्हें बल्लेबाजी नहीं करनी थी, लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर ने उनसे कहा कि वे टीम का साथ दें। गुरशरण आए और मेरी सेंचुरी पूरी कराने में मदद की और उसी के बाद मुझे भारतीय टीम के लिए चुना गया। बाद में गुरशरण भी भारत के लिए खेले।“
दिल को छू गई थी बात

तेंदुलकर ने बताया कि गुरशरण की यह भावना उन्हें बहुत छू गई। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में दिल से धन्यवाद दिया। टूटा हाथ लेकर मैदान में उतरना बहुत बड़ा कदम था। मैं शतक बनाऊं या नहीं यह बाद की बात थी। उनकी नीयत और साहस मेरे लिए सबसे अहम थे।“

गुरुशरण ने भारत के लिए एक टेस्ट और एक वनडे खेला जबकि सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 400 से ज्यादा वनडे खेले।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: Virat Kohli ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे... विशाखापट्टनम में रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें- जब सीरीज 1-1 हो... विराट कोहली ने जीत के बाद शेयर किया अपना प्‍लान, बेखौफ बल्‍लेबाजी पर भी बात की
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154937

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com