जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक सिपाही को भी पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर सिर पर फरसा मार दिया। इससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला हमीरपुर के कुरारा के उमराहट गांव का है। यहां पर पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए गांव गई थी। यहां पर ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया। देखते ही देखते पुलिस टीम से कहासुनी होने लगी और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान किसी तरह से टीम के साथियों ने भागकर जान बचाई। लेकिन एक सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके सिर पर फरसा मार दिया। अधिक खून बह जाने से उसकी हालत गंभीर बनी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |