deltin33•The day before yesterday 11:27• views 891
दिल्ली में बारिश होने से भीषण जाम लग गया है। जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Today दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आज शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से दिल्ली और एनसीआर के जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है।
राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश होने से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। क्योंकि बारिश होने से जहां सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिस वजह से कई मार्गों पर जाम लगा हुआ है।
दिल्ली में बारिश के बीच लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर जाम लग गया है, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तस्वीरें आ रही हैं। वहीं, एनएच-9 पर अक्षरधाम के पास बारिश के दौरान वाहन गुजरते दिखे। एनएच-9 पर बारिश के बीच गुजरते वाहन। जागरण वहीं, गुरुग्राम के साइबर सिटी में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है।