LHC0088 • The day before yesterday 11:27 • views 333
वसंत पंचमी पर बाबा काशी विश्वनाथ का पीले फूलों से हुआ श्रंगार।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल सहित वाराणसी भर में वसंता( का उल्लास छाया हुआ है। काशी के विविध मंदिरों, मठों सहित बीएचयू तक में वसंत के उत्सवों का उल्लास है तो आयोजन से बाबा दरबार भी अछूता नहीं रहा। काशी विश्नाथ मंदिर में भी सुबह मंगला आरती के दौरान बाबा का पीले गेंदे के फूलों से वासंतिक श्रृंगार किया गया। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों में भी पीले फूलों से श्रृंगार कर वसंत का स्वागत किया गया।
विशेष अनुष्ठानों और मान्यताओं के अनुरूप परंपरागत तरीके से वासंतिक उल्लास के साथ मंदिरों में लोग दर्शन पूज करने पहुंचे। दूसरी ओर वसंत पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के तिलकोत्सव की परंपरा भी दिन चढ़ने के साथ शुरू हुई और वासंतिक आनंद और उल्लास बाबा के आंगन में उतर आया। इसी के साथ काशी भी होलियाना मूड में आने लगी। बाबा के दर्शन और आशीष की कामना से लोग उमड़े तो आस्था सुबह से ही परवान चढ़ने लगी। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|