सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पंजाब के पटियाला से मां की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे एक परिवार के साथ ठेली फड़ लगाने वालों ने मारपीट कर दी। विवाद मोलभाव से शुरू हुआ। आरोप है कि दुकानदारों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें परिवार के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, पवन कुमार शर्मा निवासी पटियाला पंजाब ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी माता का निधन हो गया था। रविवार को पूरा परिवार हरकी पैड़ी पर अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार आया था।
अस्थि विसर्जन करने के बाद शाम को लौट रहे थे। तभी हाथी पुल के पास और टोपी लेने के लिए दुकानदार से बात करने लगे तो उन्होंने सामान के रेट ज्यादा बताएं। उन्होंने दाम कम करने को कहा तो उसने मना कर दिया और फिर उनसे बहस शुरू कर दी।
आरोप लगाया कि उसने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। स्वजन ने इसका विरोध किया तो आसपास के सभी ठेली और फड़ लगाने वाले लोग एकत्र हो गए और लाठी डंडे उठाकर उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि सभी ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बताया कि उनका सामान, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी गायब हो गया।
वहीं, इस संबंध में एसएसआइ नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गरीब कॉलोनी में नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियाान, दुकानदार हुए उग्र, मारपीट की कोशिश
यह भी पढ़ें- जालौन में मारपीट का विरोध करने पर युवक के सीने में मारी गोली, हालत गंभीर |