पलिस की गिरफ्त में आरोपित
जागरण संवाददाता, बरेली। सुभाष नगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम इज्जतनगर के मुंशीनगर निवासी पारस बताया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, नेकपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव से बाइक सवार दो बदमाशों ने मेधास अस्पताल के पास उनका मोबाइल छीना था। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी लिखी और आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
गश्त के दौरान पुलिस को बुधवार आधी रात के बाद एक बाइक सवार युवक दिखाई दिया। रोकने पर वह भागने लगा पुलिस टीम में पीछा किया तो पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक फिसल गई।
जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो उसके बाएं पैर में लगी। पूछताछ में उसके छिनेती की घटना को स्वीकार लिया है।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग का डंडा! बरेली में प्रकाश हॉस्पिटल सील, 2 अन्य अस्पतालों के दस्तावेज तलब |