deltin33 • The day before yesterday 20:07 • views 265
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, पाटन (पलामू)। पाटन थाना क्षेत्र के सखुई गांव स्थित सौम्या ट्रेडर्स में रविवार शाम करीब आठ बजे डकैती की एक बड़ी वारदात को ग्रामीणों ने विफल कर दिया।
दुकान बंद होने का फायदा उठाते हुए तीन डकैत पिछला ताला तोड़कर दुकान से सटे घर में घुस गए। घर में मौजूद परिवार को हथियार के बल पर किचन में बंधक बना लिया और दुकान में डकैती की कोशिश शुरू कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रामीणों की बहादुरी से बची बड़ी वारदात
डकैतों द्वारा हंगामा मचाने के दौरान दुकान मालिक धीरेंद्र प्रसाद उर्फ दिना से जबरन गोदरेज अलमारी की चाबी मांगी गई। मना करने पर डकैतों ने उनकी पिटाई कर दी।
इसके बाद धीरेंद्र ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर जुटने लगे। गांव वालों को आता देख तीन में से दो डकैत लगभग 150 गज दूर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए, जबकि एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी।
गिरफ्तार डकैत के पास से हथियार बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए डकैत की पहचान वाराणसी कोतवाली (यूपी) निवासी के रूप में की। तलाशी में उसके पास से दो देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दुकानदार के भाई को भी पकड़ने का प्रयास
घटना के दौरान पकड़े गए आरोपित ने दुकान मालिक के भाई दीपक कुमार को भी अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया था, जिससे घर में दहशत फैल गई थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी वारदात
दुकानदार धीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दुकान और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड है। पुलिस फुटेज की मदद से फरार दोनों डकैतों की पहचान कर रही है।
पुलिस का दावा- जल्द होंगे सभी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपित को हिरासत में लेकर थाना ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह से जुड़े दोनों फरार डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
|